सैफ अली खान (Saif ali Khan attack) अटैक मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. पुलिस की आईडेंटिफिकेशन परेड के दौरान उनके बेटे जहांगीर (Jahangir) की दोनों हाउस हेल्प ने बांग्लादेशी नागरिक की पहचान हमलावर के तौर पर की है. 16 जनवरी को सैफ पर हुए हमले के दौरान उनके घर काम करने वाली एक हाउस हेल्प भी घायल हो गई थीं.
जब सैफ अली खान की हाउस हेल्प को हमलावर की पहचान के लिए बुलाया गया तो क्या हुआ?
Saif Ali Khan की हाउस हेल्प ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम फकीर की पहचान उस हमलावर के तौर पर की है, जिसने सैफ पर हमला किया था. ये Identification process आर्थर रोड जेल में हुई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि 5 फरवरी को एलियाना फिलिप के साथ एक और हाउसहेल्प ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम फकीर की पहचान उस हमलावर के तौर पर की है, जिसने सैफ पर हमला किया था. आरोपी के पहचान की प्रक्रिया आर्थर रोड जेल में हुई. इस दौरान एक तहसीलदार और पांच स्वतंत्र पंच मौजूद थे. आरोपी को एक समान दिखने वाले नौ लोगों के साथ खड़ा किया गया. और फिलिप से उसकी पहचान करने के लिए कहा गया. फिलिप ने ही सबसे पहले जहांगीर के वॉशरूम में हमलावर को देखा था.
पुलिस की FIR के मुताबिक, हमलावर चाकू और डंडा लेकर सैफ के घर में आया था. पहले उसकी फिलिप से बहस हुई. इस दौरान उसने एक करोड़ रुपये की मांग की. फिर उसकी फिलिप से हाथापाई शुरू हो गई. जिसके बाद दूसरी हाउस हेल्प मदद के लिए चिल्लाईं. उनकी आवाज सुनकर सैफ अपने कमरे से बाहर आएं. और हमलावर से भिड़ गए. इस मुठभेड़ के दौरान हमलावर ने उन पर चाकू से छह बार वार किया. बाद में घर में मौजूद दूसरे लोगों ने हमलावर को जहांगीर के कमरे में बंद कर दिया. और 12 वीं मंजिल पर चले गए. लेकिन दरवाजा लॉक नहीं हो पाया. जिसके चलते हमलावर भागने में सफल रहा.
हमलावर से मुठभेड़ में घायल सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग ड्राइव चलाया. और तीन दिन बाद हमलावर को ठाणे के श्रमिक शिविर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि फिलिप और दूसरे हाउस हेल्प हमले के दौरान मौजूद थीं. इसलिए TIP परेड केस को मजबूत बनाएगी. हालांकि एक वकील ने बताया कि इस मामले में TIP प्रोसेस का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि आरोपी की तस्वीर पहले ही मीडिया और न्यूजपेपर में आ चुकी है.
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि फॉरेंसिक लैब से मिले फेसियल रिकॉगनिशन रिपोर्ट से भी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम फकीर की पहचान हमलावर के तौर पर हुई है. सैफ की बिल्डिंग समेत दूसरे कई CCTV कैमरों में उसकी तस्वीर कैद हुई थी.
एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि उनके पास CCTV फुटेज, मोबाइल फोन लोकेशन और IPDR (इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल्स रिपोर्ट) समेत स्ट्रॉंग टेक्निकल सबूत मौजूद हैं, जो घटना के समय आरोपी की प्रेजेंस को साबित करते हैं.
पुलिस ने दावा किया है कि उसने पर्याप्त ओरल, फिजिकल और टेक्निकल सबूत जुटा लिए हैं. साथ ही ये भी बताया कि अभी स्पॉट से जमा किए गए कई सैंपल्स की रिपोर्ट फॉरेंसिक लैब से नहीं आई है. आरोपी बांग्लादेशी नागरिक फिलहाल आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद है.
वीडियो: सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल के पिता ने क्या कहा?