अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित शांति वार्ता टल गई. ये खबर आने के कुछ घंटों बाद रूस ने यूक्रेन पर फिर से हमले किए. ड्रोन और मिसाइल हमलों में यूक्रेन में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में 27 लोग घायल हुए, जिनमें बच्चे भी थे. इससे पहले ट्रंप ने शांति वार्ता ये कहते हुए रद्द कर दी कि वो ‘बेकार की बैठक’ नहीं करना चाहते.
रूस ने यूक्रेन के किंडरगार्टन पर दागी मिसाइलें, बच्चों समेत 7 लोगों की मौत
Russia ने Ukraine के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक किंडरगार्टन पर ड्रोन हमला किया. इसमें दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी हमले की निंदा की.


यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक किंडरगार्टन (छोटे बच्चों का स्कूल) पर ड्रोन हमला हुआ है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया.
हालांकि, राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी हमले में एक शख्स की पुष्टि की है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए एक पोस्ट में कहा,
“किसी किंडरगार्टन पर ड्रोन हमले का कोई औचित्य नहीं हो सकता, न ही कभी होगा. स्पष्ट है कि रूस और अधिक दुस्साहसी हो रहा है. ये हमले उन सभी के लिए रूस का थप्पड़ है जो शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करते हैं.”

जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने की गुजारिश की, जिससे वो रूस के अंदर तक हमला कर सके. उन्होंने कहा कि कीव के पास ऐसी क्षमताओं की कमी के कारण मॉस्को के हमले तेज हो गए हैं. उन्होंने कहा,
"रूस कूटनीति से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. यूक्रेन की पहुंच जितनी ज्यादा होगी, रूस उतना ही युद्ध खत्म करने के लिए तैयार होगा."
यूक्रेन के एयरफोर्स कमांड ने बताया कि रूस ने 400 से ज्यादा ड्रोन और 20 से अधिक मिसाइलें दागीं. जिनमें 15 बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. पूरी रात कीव में बैलिस्टिक मिसाइल अलर्ट रहा, और विस्फोटों की गूंज सुनाई दी. इनमें से 350 मिसाइलों को गिरा दिया गया. NBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है.
उधर, रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेनी सेना के मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स का समर्थन करने वाली साइटों पर हमले किए. मंत्रालय ने कहा कि उसने लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल कर इन साइट्स को निशाना बनाया.
इससे पहले मंगलवार, 21 अक्टूबर यूक्रेन ने घोषणा की थी कि उसने रूस के ब्रायन्स्क केमिकल प्लांट पर हमला किया है. ये उसकी सीमा से लगभग 60 मील (96 किलोमीटर) दूर है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि ये हमले मॉस्को पर पर्याप्त दबाव न होने का सबूत हैं.
जेलेंस्की बुधवार, 22 अक्टूबर को यूरोपीय दौरे पर नॉर्वे पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रंप से फोन पर बातचीत की, लेकिन दोनों देशों के बीच लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों पर सहमति नहीं बनी. उन्होंने नॉर्वे में पत्रकारों से कहा,
ट्रंप ने बैठक टाली, क्रेमलिन ने क्या कहा?“ट्रंप का फ्रंटलाइन फ्रीज करने का प्रस्ताव अच्छा समझौता है, लेकिन मुझे यकीन नहीं कि पुतिन समर्थन करेंगे.”
ट्रंप ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में प्रस्तावित बैठक को टाल दिया था. क्रेमलिन ने ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज कर दिया. हालांकि, क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि तैयारी जारी है. उन्होंने दावा किया कि इसकी तारीख तय नहीं हुई, लेकिन दोनों नेता इसके लिए इच्छुक हैं. पेस्कोव ने ये भी कहा कि ज्यादातर अफवाहें झूठी और निराधार हैं.
वीडियो: दुनियादारी: रूस-यूक्रेन युद्ध में ट्रंप का ये दांव पूरा खेल पलट देगा?