पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद मोदी सरकार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने हमले के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की दूसरी बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSA Board, NSAB) का पुनर्गठन करने का फैसला लिया है. भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है. इस 7 सदस्यीय बोर्ड में उनके अलावा आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और पुलिस के लोग भी होंगे.
पाकिस्तान का अब क्या करना है, ये 7 लोग सरकार को बताएंगे!
मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है. अब पूर्व RAW प्रमुख आलोक जोशी इसके अध्यक्ष बने हैं. Alok Joshi के साथ ही बोर्ड में छह पूर्व सैनिकों और IPS अफसरों को सदस्य बनाने को मंजूरी दी गई है. उनके साथ बोर्ड में कुल 7 सदस्य होंगे.

सरकार द्वारा गठित इस बोर्ड में 7 लोग होंगे.
- चेयरमैन: पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी
- एयर मार्शल पीएम सिन्हा : पूर्व कमांडर, इंडियन एयरफोर्स वेस्टर्न कमांड
- लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह: पूर्व कमांडर, इंडियन आर्मी, दक्षिणी कमांड
- रियर एडमिरल मोंटी खन्ना, इंडियन नेवी
- राजीव रंजन वर्मा: पूर्व आईपीएस
- मनमोहन सिंह : पूर्व आईपीएस
- बी वेंकटेश वर्मा : रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड ( NSAB), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council) के तहत आती है. इसकी स्थापना 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भारत और पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर टेस्ट किए जाने के बाद की थी. यह भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एपेक्स बॉडी (सर्वोच्च संस्था) है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद तीन लेवल्स में काम करती है. इसके तहत तीन इकाईयां आती हैं-
- रणनीतिक नीति समूह (Strategic Policy Group- SPG): एसपीजी की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी करते हैं. इसमें पॉलिसी मेकिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों में कार्रवाई के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी शामिल होते हैं. इसमें सशस्त्र बलों, खुफिया ब्यूरो और रॉ के प्रमुख शामिल होते हैं. SPG का मुख्य काम एनएससी को सुरक्षा और नीतियों से जुड़ी सिफारिशें करना है.
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (National Security Advisory Board-NSAB): इस बोर्ड में वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होते हैं. यह बोर्ड NSC को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर लंबे समय के लिए और नीतिगत सिफारिशें करता है. इन सिफारिशों में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, विदेशी मामले, रक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और आर्थिक मामले शामिल होते हैं.
- राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (National Security Council -NSC): इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA Ajit Doval) इसके सचिव के रूप में काम करते है. ये आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से संबंधित सभी मामलों के लिए टॉप बॉडी के रूप में काम करता है. NSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने NSAB में बदलाव से पहले पाकिस्तान को लेकर कई कूटनीतिक फैसले लिए हैं. पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन और परमाणु बम की धमकी के बीच इस फेरबदल को सरकार के अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है.
(यह भी पढ़ें: "भारत 24 से 36 घंटे के भीतर कर सकता है हमला" पाकिस्तान के मंत्रियों को इस बात का डर सता रहा है!)
वीडियो: 'भारत हमला करने वाला है', पाकिस्तान के मंत्री ने क्या आशंका जताई है?