केंद्र सरकार ने उल्लू एप समेत करीब 25 एप्स और वेबसाइटों को बैन करने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि इन एप्स पर सॉफ्ट पॉर्न (Soft Porn) और एडल्ट कॉन्टेंट (Adult Content) दिखाया जा रहा था. इस लिस्ट में उल्लू (ULLU App), ऑल्ट (ALTT App), बिग शॉट्स एप (Big Shots App), देसीफ्लिक्स (Desiflix), बूमेक्स (Boomex), नवरसा लाइट (Navarasa Lite) और गुलाब (Gulab App) जैसे एप्स शामिल हैं.
उल्लू, ALTT, बिग शॉट्स सहित 25 एप सरकार ने किए बैन, सॉफ्ट पोर्न कंटेंट दिखा रहे थे
Ullu App Ban: सरकार ने Adult Content दिखाने वाले करीब 25 एप्स और वेबसाइटों को बैन कर दिया है. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियों को इन एप्स और वेबसाइट की स्ट्रीमिंग रोकने का आदेश दिया है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिफिकेशन जारी करके इन वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है. सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन ओटीटी एप्स पर इरॉटिक वेब सीरीज के नाम पर एडल्ट कंटेट बिना किसी मॉडरेशन के उपलब्ध कराई जा रही थी. इस पर मिली शिकायतों के आधार पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियों को इन एप्स और वेबसाइट की स्ट्रीमिंग रोकने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये एप्स और वेबसाइट आईटी एक्ट 2000 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (इन्टर्मीडीएरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 का उल्लंघन कर रहे थे. इन नियमों का हवाला देते हुए सरकार ने आगे बताया कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारी है कि वे अवैध जानकारी को हटाएं या उसकी पहुंच को रोकें.
सरकार ने जिन एप्स और वेबसाइट्स को सॉफ्ट पॉर्न और एडल्ट कॉन्टेंट दिखाने के चलते बैन किया है, उसमें आल्ट, उल्लू, बिग शॉट्स एप, देशीफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब एप, कंगन एप, बुल एप, जलवा एप, वाओ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनियो, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल एप, मूडएक्स, नियानएक्स वीआईपी, फ्यूजी, मोजीफ्लिक्स और ट्राईफ्लिक्स शामिल हैं.
इससे पहले इस साल मार्च में भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडल्ट कॉन्टेंट दिखाने के चलते 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की 19 वेबसाइटों, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर बैन लगाया था.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार, जान लीजिए नेटफ्लिक्स पर कब आएगी