The Lallantop

'मैं डरा हुआ हूं, मां के क्लिनिक में लोग घुसे... ' रणवीर इलाहाबादिया ने अब सुनाई अपनी आपबीती

Ranveer Allahbadia Statement: कॉमेडियन समय रैना के India's Got Latent शो में विवादित कॉमेंट करने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. और क्या-क्या कहा रणवीर ने?

post-main-image
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के India's Latent शो में विवादित कॉमेंट किया था. (फोटो- X/Instagram)

Ranveer Allahbadia Instagram Note: बीते दिनों अपने ‘विवादित कॉमेंट’ के लिए कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है. इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. इलाहाबादिया ने बताया कि कुछ लोग उनकी फैमिली को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनकी मां के क्लिनिक में भी कुछ लोग मरीज़ बनकर घुस आए. कॉमेडियन समय रैना के India's Got Latent शो में माता-पिता पर अपमानजनक टिप्पणी करके, रणवीर इलाहाबादिया मुश्किल में फंस गए हैं.

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ देश भर में कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोग इन दोनों के सपोर्ट में भी सामने आए हैं. अपने कॉमेंट के लिए रणवीर इलाहाबादिया माफी मांग चुके हैं. लेकिन उनके खिलाफ महाराष्ट्र और असम में जांच चल रही है.

रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम नोट में कहा कि वे और उनकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इलाहाबादिया ने कहा कि वो कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और सभी एजेंसियों के लिए मौजूद रहेंगे.

इलाहाबादिया ने अपने नोट में माता-पिता पर की गई ‘विवादित टिप्पणी’ के लिए खेद जताया है. उन्होंने लगातार मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया. इंस्टाग्राम नोट में उन्होंने आगे लिखा-

मैं देख रहा हूं कि लोगों की तरफ से मौत की धमकियां मिल रही हैं, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है.

इस नोट में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं, और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने नोट में लिखा-

मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

दूसरी तरफ, महाराष्ट्र साइबर सेल ने विवादित कॉमेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत 40 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है. इंडियाज गॉट लेटेंट के पिछले एपिसोड में हिस्सा ले चुके गेस्ट और जजों को भी नोटिस भेजा गया है. इसके अलावा असम पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

वीडियो: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे अभिनव लड़ रहे रणवीर अलाहाबादिया का केस