AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार पाकिस्तान (Pakistan) पर हमलावर हैं. बिहार (Bihar) में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान को बेशर्म करार दिया. और कहा कि अब पाकिस्तान को समझाने का नहीं बल्कि सजा देने का वक्त है.
ओवैसी ने फिर साधा पाकिस्तान पर निशाना, बोले- ‘हर दो महीने में लोग मरेंगे क्या?’
AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर से पाकिस्तान को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि Pakistan को समझाने का समय पूरा हो चुका है. अब वक्त सोचने का नहीं बल्कि जवाब देने का है. नहीं तो हर दो या छह महीने में ये लोग आम लोगों को ऐसे ही मारते रहेंगे.

असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के ढाका में एक रैली में स्पीच देते हुए कहा,
अब वक्त पाकिस्तान को समझाने का नहीं माकूल जवाब देने का है. कब तक हम पाकिस्तानी दहशतगर्दों के हाथों अपनी बहन बेटियों को बेवा होते देखेंगे. पहलगाम आतंकी हमले से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति नफरत और गुस्से का माहौल है. हम देश की हुकूमत से मांग करते हैं कि वह एक मजबूत और ठोस कार्रवाई कर इसके जिम्मेदारों को सख्त सजा दे. हमारी पार्टी भारत सरकार को पूरा समर्थन देगी.
पाकिस्तान द्वारा सबूत मांगे जाने पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा,
पाकिस्तान के लोग सबूत मांग रहे हैं, वो बेशर्म हैं. हमने मुंबई और पठानकोट हमले के सबूत दिए थे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि उसकी जमीन से आकर आतंकी भारत पर हमले करते हैं. उनको समझाने का समय पूरा हो चुका है. अब वक्त सोचने का नहीं बल्कि जवाब देने का है. नहीं तो हर दो या छह महीने में ये लोग आम लोगों को ऐसे ही मारते रहेंगे.
ओवैसी ने केंद्र सरकार से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीड़ित परिवारों की भावनाओं का आदर करने और उनको उचित सम्मान देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अजय राय ने Rafale को बताया खिलौना, पाकिस्तानी मीडिया ने कवर किया तो BJP ने घेर लिया
ओवैसी ने भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विजय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पति को खोने के बावजूद मुसलमानों और कश्मीरियों के प्रति नफरत नहीं दिखाई. उन्होंने सिर्फ शांति और न्याय की मांग की. ये बयान उन लोगों के लिए एक संदेश है जो देश में हिंदू-मुस्लिम जहर घोलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि देश को इस समय नफरत नहीं बल्कि शांति और एकता की जरूरत है. ये देश तभी मजबूत रहेगा जब लोग प्यार और भाईचारे को बढ़ावा देंगे.
वीडियो: "पाकिस्तानी मुसलमान को भाई समझते हैं या नहीं..." ओवैसी से इस लड़के ने पूछा सवाल, वीडियो हुआ वायरल