The Lallantop

सिर्फ 500 का नोट लेकर जाता हूं... नोटों की गड्डी रखने के आरोप पर बोले सिंघवी, राज्यसभा में तगड़ा हंगामा

6 दिसंबर को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यसभा के सभापति के एक बयान से खलबली मच गई. सभापति के मुताबिक सीट नंबर 222 पर नोटों की बंडल मिली है.

Advertisement
post-main-image
राज्यसभा में सीट नंबर 222 पर मिली नोटों की गड्डी (फोटो: PTI)

'सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी बरामद हुई है...' ये बयान है राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का. 6 दिसंबर को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति के इस बयान से खलबली मच गई. सभापति के मुताबिक नोटों का बंडल सीट नंबर 222 पर मिला है. ये सीट कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सभापति के मुताबिक, सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों को नोटों की ये गड्डी मिली. उन्होंने कहा,

“मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल (5 दिसंबर) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की. ये सीट वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया है कि इसकी जांच हो. ”

Advertisement
कांग्रेस ने जताया एतराज

सभापति ने जैसे ही ये बात कही उसके साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,

“जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना चाहिए था.”

ये भी पढ़ें: OCCRP से जुड़ी रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिस पर BJP ने राहुल गांधी को 'देशद्रोही' कह दिया?

Advertisement
बीजेपी ने बोला हमला

इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,

“यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर मुद्दा है. यह सदन की गरिमा पर चोट है. मुझे पूरा भरोसा है कि इसकी सही जांच होगी. मुझे उम्मीद थी कि हमारे विपक्ष के नेता भी विस्तृत जांच की मांग करेंगे. दोनों पक्षों को इसकी निंदा करनी चाहिए.”

वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा,

“यह बहुत गंभीर मामला है. आज हमें नोट मिला है कल कुछ और मिल सकता है. फर्जी नैरेटिव का पर्दाफाश हो रहा है. सदन में नियम होना चाहिए. विपक्ष कभी भी फेक नैरेटिव पर सदन को बाधित नहीं करेगा.”

सिंघवी ने दी सफाई

वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सिंघवी ने कहा,

“अभी तक इसके बारे में नहीं सुना. मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ लेकर जाता हूं. मैंने इसके बारे में पहली बार सुना. मैं 12:57 बजे सदन में पहुंचा था और सदन की कार्यवाही 1 बजे स्थगित हो गई थी. मैं डेढ़ बजे तक कैंटीन में बैठा और फिर संसद से चला गया.”

सभापति के मुताबिक, फिलहाल यह जांच चल रही है.

वीडियो: राज्यसभा में विदेश मंत्री S Jaishankar का जवाब, इज़रायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत का रुख बता दिया

Advertisement