The Lallantop

बाड़मेर के बाजार से गुजर रहा था शख्स, अचानक गिरा, फिर कभी नहीं उठा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक सड़क पर चलते-चलते गिर जाता है. इसके बाद लोग उसे उठाकर हॉस्पिटल ले गए. वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
post-main-image
राजस्थान में हार्ट अटैक से टेलर की हुई मौत. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
दिनेश बोहरा

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक 45 साल के टेलर की चलते-चलते ‘हार्ट अटैक' से मौत हो गई. घटना के वक्त वो एक बाजार से पैदल गुजर रहा था. तभी अचानक गिर पड़ा. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बाद में अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना पादरू कस्बे के बाजार में हुई. मृतक की पहचान ‘दर्जियों का वास’ के रहने वाले अशोक कुमार के रूप में हुई है. अशोक तमिलनाडु में टेलर की दुकान चलाते थे. वो दिवाली पर गांव आए थे और तब से गांव में ही रह रहे थे. 

इंडिया टुडे से जुड़े दिनेश बोहरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक कुमार बाजार में सड़क किनारे पैदल जा रहे थे. तभी अचानक से उनका शरीर लड़खड़ाया और वो जोर से जमीन पर गिर गए. आसपास के लोग दौड़कर उनके पास गए और उनको उठाया. ये घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

अशोक कुमार को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बालोतरा के राजकीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नाहटा अस्पताल के डॉक्टर राजेंद्र पालीवाल ने बताया,

‘मरीज को जब अस्पताल लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनकी ECG की गई, लेकिन हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. शुरुआती जांच को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई होगी.’

Advertisement

मृतक अशोक कुमार के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है. इसकी वजह से मौत के कारणों की सटीक पुष्टि करना मुश्किल है. लंबे समय से उनका पूरा परिवार तमिलनाडु में ही रहता था. उनके भतीजे जेठाराम डाबी ने बताया कि 26-27 नवंबर को गांव में 'सती माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा' थी. उसी कार्यक्रम के लिए वो गांव में रुके हुए थे.

दर्जियों का वास के करीब 50 परिवारों ने मिलकर इलाके में सती माता मंदिर की मरम्मत कराई थी. इसी 26 और 27 नवंबर को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी होना था. लेकिन अशोक कुमार की अचानक मौत के बाद इस कार्यक्रम को टाल दिया गया है.

वीडियो: 'जय श्री राम बोलेगा तू', आगरा में कैब ड्राइवर से जबरन धार्मिक नारा बुलवाने वाले का क्या हुआ?

Advertisement