The Lallantop

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया टेंपो ट्रैवलर, 15 की मौत

Rajasthan Road Accident: कपिल मुनि के आश्रम के दर्शन करने कोलायत गए थे. वापस लौटते समय हादसा हो गया.

Advertisement
post-main-image
घटना राजस्थान के फलोदी जिले में हुई. (फोटो- आजतक/सोशल मीडिया)
author-image
अशोक शर्मा

राजस्थान के फलौदी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. तीन लोग बुरी तरह घायल हैं. दुर्घटना मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार, 2 नवंबर की शाम हुई. बताया जा रहा है कि एक टेम्पो-ट्रैवलर सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री जोधपुर के सूरसागर के निवासी थे. वे कपिल मुनि के आश्रम के दर्शन करने बीकानेर जिले में कोलायत गए थे और वापस घर लौट रहे थे. तभी हनुमान चौराहे के पास ये हादसा हो गया. घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारी बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंचे.

बताया गया कि घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए ओसियां ​​के एक अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ओसियां ​के ​सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है.

Advertisement

घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने X पर लिखा,

सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि बहुत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार वालों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

Advertisement
bhajanlal
मुख्यमंत्री ने जताया दुख.

वहीं, पटना में मौजूद राजस्थान के कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने लिखा,

मुझे पता चला कि मतोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. ये सुनकर मन बहुत दुखी है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और उनके परिवार वालों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.

ashok gehlot
अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.

अधिकारियों का कहना है कि प्रशासन का ध्यान घायलों की जान बचाने पर केंद्रित है. फिलहाल इलाके में बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो: एक और सड़क हादसा, हैदराबाद से बेंगलुरु जाने वाली बस में लगी आग, 12 यात्री ज़िंदा जल गए

Advertisement