भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वीमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही बैट से कोई योगदान नहीं दिया. लेकिन, उनकी कप्तानी के एक मास्टर स्ट्रोक ने मैच में रोमांच ला दिया. पहले भारतीय टीम के लिए बैटिंग में जान बनीं शेफाली वर्मा ने बॉलिंग में भी कमाल कर दिखाया. सेमीफाइनल से पहले वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्कवॉड का भी शेफाली हिस्सा नहीं थीं. लेकिन, सेमीफाइनल में साधारण प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहले उन्होंने बल्ले से तेजतर्रार 87 रन बनाए. फिर बॉलिंग में दो टॉप ऑर्डर के विकेट झटककर कमाल कर दिखाया. अमूमन, वह बॉलिंग नहीं करती हैं. लेकिन, कप्तान हरमनप्रीत का जब कोई दांव नहीं चला तो वो शेफाली को बॉलिंग पर ले आईं. उनका ये दांव काम कर गया.
फाइनल में अफ्रीका के लिए आउट ऑफ सिलेबस बनी शेफाली, हरमनप्रीत के मास्टरस्ट्रोक से आधा मैच कब्जे में
वीमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले ओपनर Pratika Rawal की जगह शामिल हुईं Shafali Verma ने फाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बैटिंग में तेजतर्रार पारी खेलने के बाद उन्होने बॉलिंग में भी टीम को जरूरी सफलताएं दिलाईं.


दरअसल, भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए. इस दौरान शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 58 रन और अंत में ऋचा ने तेजतर्रार 34 रन जोड़े. वहीं, टारगेट को चेज करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 113 रन बना लिए थे. कप्तान लॉरा वोलवाॅर्ट 60 और सुने लुस ने 25 रन बना लिए थे. तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर शेफाली को लेकर आईं. शेफाली ने पहले ही ओवर में लुस को कॉट एंड बोल्ड कर दिया. शेफाली यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने अपने अगले ही ओवर में खतरनाक ऑलराउंडर मारिजाने कैप को भी चलता कर दिया. कैप को उन्होंने विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों लपकवाया.
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फाइनल में अमनजोत का ये थ्रो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा!
मैच में क्या हुआ?फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा के 87 और दीप्ति शर्मा के 58 रन की बदौलत टीम इंडिया ने 298 रन बनाए. हालांकि, जिस तरह की भारतीय टीम को शुरुआत मिली थी, ऐसा लगा था कि टीम आसानी से 350 तक पहुंच सकती है. पहले विकेट के लिए स्मृति (45) और शेफाली ने 104 रन जोड़ दिए थे. हालांकि, इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (24), कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) और अमनजोत (12) कुछ खास नहीं कर सकीं. अंत में ऋचा ने हाथ खोले और 24 बॉल्स में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. लेकिन, उनके आउट होेने के बाद भारतीय टीम अंतिम ओवर में 6 बॉल में 6 रन ही बना सकी.
मैच की बात करें तो, खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 299 रन के टारगेट को चेज करते हुए 44ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बना लिए हैं. नादिन डिक्लर्क 9 और आयाबोंगा खाका 1 रन बनाकर खेल रही हैं. इस दौरान दीप्ति को 4, शेफाली को दो, जबकि श्री चरणी को एक सफलता मिली है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया














.webp)


