The Lallantop

दुलारचंद यादव मर्डर केस में अनंत सिंह गिरफ्तार, पटना ला रही पुलिस

Anant Singh Arrest: Mokama के Dularchand Yadav Murder Case में पटना पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने JDU उम्मीदवार और पूर्व विधायक अनंत सिंह को बाढ़ से गिरफ्तार किया.

Advertisement
post-main-image
अनंत सिंह को गिरफ्तार कर पटना लाया जा रहा है. (सांकेतिक तस्वीर: ITG)
author-image
शशि भूषण कुमार

जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंद सिंह गिरफ्तार हो गए हैं. शनिवार, 1 नवंबर की देर रात पटना पुलिस ने उन्हें बाढ़ से गिरफ्तार किया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, SSP कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में पटना पुलिस की टीम पूर्व विधायक अनंत सिंह की बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची. पुलिस ने यहां से अनंत सिंह को हिरासत में लिया. अब गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए उन्हें पटना लाया जा रहा है.

अनंत सिंह के अलावा उनके अन्य दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और एक अन्य की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने इस घटना से संबंधित तीन FIR दर्ज की थीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक FIR दुलारचंद यादव के पोते ने दर्ज कराई थी, जिसमें अनंत सिंह और चार अन्य के नाम हैं.

Advertisement

इससे पहले दुलारचंद यादव हत्याकांड में 1 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने भी अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया. चुनाव आयोग ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के तीन अधिकारियों- रिटर्निंग अफसर चंदन कुमार, बाढ़-1 के SDPO राकेश कुमार और बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह  के तबादले का आदेश दिया. इससे पहले दो स्टेशन हाउस अफसरों (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: दुलारचंद हत्याकांड के बाद EC का एक्शन, मोकामा के कई अफसरों का तबादला हुआ

30 अक्टूबर को मोकामा में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि फेफड़ा फटने और सीने की पसलियां टूटने से हुई है.

Advertisement

31 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान भी पत्थरबाजी हो गई. इसी दिन मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर भी हमला हो गया. दोनों घटनाओं का आरोप इलाके में अपनी दबंगई के लिए जाने जाने वाले अनंत सिंह पर लगा.

यह भी पढ़ें: फेफड़ा फटा, सीने की पसलियां टूटीं... दुलारचंद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या पता चला?

हालांकि, अनंत सिंह ने उल्टे इसे ‘चुनावी माहौल में अपने विरोधी सूरजभान सिंह की साजिश’ बताया था. सूरजभान RJD कैंडिडेट वीणा देवी के पति भी हैं. मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

वीडियो: अनंत सिंह, सूरजभान... दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा की जनता क्या बोली?

Advertisement