The Lallantop

अच्छे लोग अभी भी हैं... इस ड्राइवर ने जो काम किया, ये महिला पूरी दुनिया में भारत का गुणगान करेगी

एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने यह किस्सा Instagram पर शेयर किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय Uber driver की जमकर तारीफ की. क्या है पूरा किस्सा?

Advertisement
post-main-image
कई लोगों ने उबर ड्राइवर के व्यवहार की तारीफ की. (फोटो: इंस्टाग्राम)

कहते हैं, छोटी सी विनम्रता किसी का दिन बना सकती है. ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला किस्सा आया है मुंबई से, जहां एक भारतीय उबर (Uber) ड्राइवर ने अपने व्यवहार से एक ऑस्ट्रेलियाई महिला का दिल जीत लिया. महिला ने यह किस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ड्राइवर की जमकर तारीफ की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा किस्सा?

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ब्री स्टील ने शेयर किया है, जो ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल अभी मुंबई में रहती हैं. उन्होंने घर जाने के लिए एक कैब बुक की. छठ पूजा की वजह से लगने वाले ट्रैफिक के कारण जो सफर 15 मिनट का होना चाहिए था, वह लगभग दो घंटे का हो गया. उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें त्योहार की भीड़ के बारे में नहीं बताया था.

लगभग 30 मिनट तक एक ही जगह पर फंसे रहने के बावजूद, भारतीय उबर ड्राइवर कैब से उतरा और उनके लिए पानी लेकर वापस आया. ब्री स्टील ने याद करते हुए आगे बताया कि उसने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा, "आप हमारी मेहमान हैं."

Advertisement

जैसे-जैसे ट्रैफिक कम होता गया, ड्राइवर एक बार फिर कैब से उतरा और इस बार वह दोनों के लिए कबाब और कोल्डड्रिंक लेकर आया, ताकि महिला भूखी न रह सके. ड्राइवर के इस व्यवहार ने महिला का दिल जीत लिया.

ब्री स्टील ने यह भी बताया कि यह पहला अनुभव नहीं था. उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें ऐसे कई ड्राइवर मिले जिन्होंने उनकी मदद की. आगे कहा,

Advertisement

भारत में मेरी सभी बेहतरीन कहानियों में उबर ड्राइवर ही क्यों होता है? एक ने मुझे बाढ़ के पानी से निकालकर समय पर एयरपोर्ट तक पहुंचाया. एक ने मेरा जूता उठाया क्योंकि वह ऑटो से गिर गया था. अब, मेरे पास एक ऐसा आदमी था.

क्या बोले यूजर्स?

उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर यूजर्स को बहुत पसंद आई. कई लोगों ने उबर ड्राइवर के व्यवहार की तारीफ की. एक यूजर ने उन्हें धन्यवाद देते हुए लिखा,

भारतीयों का गौरव बनाए रखने के लिए उबर ड्राइवर को धन्यवाद और पॉजिटिबटी फैलाने के लिए भी शुक्रिया.

Australian woman
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक यूजर्स ने कहा- “भारत में मेहमान हमारे लिए भगवान के समान हैं."

Australian woman
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "अच्छे लोग हमेशा सबसे अच्छे लोगों से मिलते हैं."

Australian woman
(फोटो: इंस्टाग्राम)

एक यूजर ने उन्हें सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा, “हर कोई अच्छा नहीं होता और हर कोई बुरा नहीं होता. अपनी सावधानी कभी न छोड़ें.”

CAB
(फोटो: इंस्टाग्राम)

हजारों यूजर्स ने उस भारतीय ड्राइवर की तारीफ की, जिसने बिना किसी स्वार्थ के मेहमाननवाजी दिखाई. कई लोगों ने लिखा कि यही असली भारत की पहचान है, जहां “अतिथि देवो भवः” सिर्फ कहावत नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है.

वीडियो: दिल्ली में हो रही वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में कुत्तों का आतंक, दो विदेशी कोचों पर किया हमला

Advertisement