छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में एक 26 साल के शख्स की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान सोनू पाल के तौर पर हुई, जिसका शव इसी हफ्ते एक नाले में तैरता हुआ मिला था. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बीड़ी को लेकर एक मामूली-सी कहासुनी हुई और आरोपियों ने सोनू की बेरहमी से हत्या कर दी.
बीड़ी के लिए कर दिया मर्डर! रायपुर पुलिस ने सुलझाया हत्या का केस, 3 अरेस्ट
Raipur Police ने मामले की जांच की तो पता चला कि बीड़ी को लेकर एक मामूली-सी कहासुनी हुई और आरोपियों ने सोनू की बेरहमी से हत्या कर दी. सोनू का शव इसी हफ्ते एक नाले में तैरता हुआ मिला था.
.webp?width=360)

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला रायपुर के अभनपुर का है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 10 अक्टूबर को जब पहली बार इस घटना की सूचना मिली, तो यह एक 'ब्लाइंड मर्डर' लग रहा था. यानी ऐसा कत्ल जिसका कोई स्पष्ट सुराग या मकसद न हो और जिसे सुलझाना बहुत मुश्किल हो. स्थानीय लोगों ने नाले में एक शख्स का शव देखा, जिसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें थीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामला कैसे सुलझा?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक टीम बनाकर मामले को सुलझाने के निर्देश दिए. टीम ने पीड़ित की पहचान सोनू पाल के तौर पर की, जो अभनपुर के गाटापारा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने CCTV फुटेज इकट्ठा किए और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की.
जब पुलिस ने सोनू पाल की आखिरी गतिविधियों का पता लगाया, तो उन्हें पता चला कि वह अपनी मौत से एक रात पहले यानी गुरुवार, 9 अक्टूबर को अभनपुर में एक शराब की दुकान के बाहर शराब पी रहा था. पुलिस के मुताबिक, यहीं पर एक मामूली-सी कहासुनी जानलेवा बन गई.
ये भी पढ़ें: पड़ोसी ने डांट पड़वाई तो उसके 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी, आरोपी की उम्र 15 साल है
बीड़ी को लेकर हुआ विवादमामले से जुड़े एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया,
आरोपी और पीड़ित अलग-अलग शराब पी रहे थे. सोनू पाल ने आरोपियों से बीड़ी मांगी. जब उन्होंने मना कर दिया, तो वह बहस करने लगा. बाद में उन्होंने उसे नशीला पदार्थ देने के बहाने फुसलाया और गोडा पुल के पास वाले नाले के पास ले गए.
पुलिस ने बताया कि तीनों ने उस पर मुक्कों और मेटल के कंगन से हमला किया. फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान सुमित बांडे (उम्र 26), अजय रात्रे (उम्र 24) और गुलशन गायकवाड़ (उम्र 26) के तौर पर हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. जांच से पता चला कि आरोपी की पीड़ित से पहले कोई दुश्मनी नहीं थी.
वीडियो: केरल में बीड़ी बनाने वाले लड़के की कहानी जो अमेरिका जाकर जज बन गया