पड़ोसी ने डांट पड़वाई तो उसके 4 साल के बच्चे की हत्या कर दी, आरोपी की उम्र 15 साल है
Delhi Minor Kills 4-Year-Old Boy: आरोपी ने चार साल के बच्चे को किडनैप कर उसे 30 फीट ऊंची चट्टान से फेंक दिया और उसकी हत्या कर दी.

दिल्ली में एक 15 साल के लड़के ने कथित तौर पर चार साल के एक बच्चे को किडनैप कर उसे 30 फीट ऊंची चट्टान से फेंक दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक बच्चे के घर के आसपास लगे सीसीटीवी से आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली.
घटना सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 17 सितंबर को घटी थी. चार साल के बच्चे की मां ने पुलिस थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका बेटा शाम करीब साढ़े छह बजे ट्यूशन से घर लौटा और घर के पास खेल रहा था. कुछ देर बाद उसने देखा कि बच्चा गायब है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) के तहत किडनैपिंग का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में लापता बच्चा 15 साल के लड़के के साथ दिखाई दिया. बच्चे की मां ने उसकी पहचान अपने पड़ोसी के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की.
इस दौरान 15 साल के लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने दसवीं तक पढ़ाई की, फिर स्कूल छोड़ दिया. उसका परिवार और शिकायतकर्ता का परिवार एक ही परिसर में किराए पर रहते हैं और दोनों वहीं अपनी दुकानें चलाते हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले झगड़ों के चलते दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी थी.
सेंट्रल दिल्ली के DCP निधिन वलसन ने कहा कि घटना वाले दिन 15 साल के लड़के ने मकान मालिक की मोटरसाइकिल ले जाकर दूसरे इलाके में छोड़ दिया था. मृतक बच्चे की मां ने मकान मालिक को इस हरकत के बारे में बता दिया. ये जानने पर उसके पिता ने उसे डांटा और पीटा.
ये भी पढ़ें- हेडमास्टर ने की 7वीं कक्षा की छात्रा की हत्या, शव के टुकड़े कर पानी में फेंका
पुलिस के मुताबिक, इस घटना से गुस्सा होकर बदला लेने के लिए, जब उसका चार साल का बेटा ट्यूशन से घर लौटा और घर के पास खेल रहा था, तो आरोपी उसे बहला-फुसलाकर रामजस पार्क के जंगल में ले गया. वहां आरोपी ने कथित तौर पर बच्चे को लगभग 30 फीट ऊंची चट्टान से धक्का दे दिया. इससे बच्चा नीचे झाड़ियों पर गिर गया.
पुलिस के मुताबिक, फिर हत्या के इरादे से उसने बच्चे पर पत्थर से वार किया. इसके बाद उसने कथित तौर पर बच्चे को घायल अवस्था में घटनास्थल पर ही छोड़ दिया और घर लौट गया. आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने लड़के को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, 20 सितंबर की शाम को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि FIR में हत्या का आरोप भी जोड़ दिया गया है.
वीडियो: अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की हत्या, अपराधी का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने