मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आरोप है कि देर रात जब वह पार्टी से लौट रहा था, तभी दो पुलिसवालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी छात्र को डंडे से पीटते हुए दिख रहे हैं.
इंजीनियरिंग छात्र को पुलिसवालों ने बीच सड़क पीटा, पैंक्रियाज में चोट से कुछ घंटे बाद मौत, वीडियो वायरल
भोपाल में पुलिसवालों ने इंजीनियरिंग छात्र की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वीडियो में एक पुलिसकर्मी छात्र को डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा पकड़े हुए है. क्या है पूरा मामला?


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान उदित के तौर पर हुई है, जो भोपाल के TIT (टेक्नोक्रेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) कॉलेज में बीटेक का छात्र था. उदित के पिता BHEL में कर्मचारी हैं, मां शिक्षिका हैं और बहनोई बालाघाट ‘एंटी नक्सल यूनिट’ में DSP के पद पर तैनात हैं. उदित के एक दोस्त ने घटना को याद करते हुए बताया कि सारे दोस्त गुरुवार, 9 अक्टूबर की रात इंद्रपुरी में एक पार्टी में गए थे. आगे बताया,
हम सबने मिलकर पार्टी की. कुछ देर बाद, मैं उदित को छोड़ने जा रहा था. जैसे ही मैंने गाड़ी में चाबी लगाई, एक पुलिसवाला आ गया. उदित डर गया और एक अंधेरी गली की तरफ भाग गया. दो पुलिसवालों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.
उदित के दोस्त ने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़ाई की आवाजें सुनीं और जब उनके दोस्त मौके पर पहुंचे तो उदित की शर्ट फटी हुई थी और उसके शरीर पर जख्म थे, खासकर उसके सिर पर. घटना के एक कथित वीडियो में एक पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा उसे पकड़े हुए है.
दोस्त ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले 10 हजार रुपये मांग रहे थे. उन्हें काफी समझाने के बाद उदित को कार में बैठाया. आगे बताया,
जब वह मेरे साथ कार में था, तो उदित ने AC चालू करने और पानी पिलाने के लिए कहा. उसने किसी दर्द का जिक्र नहीं किया. रास्ते में उसे दो-तीन बार उल्टियां हुईं... फिर उसका हाथ लड़खड़ा गया. हमने उसकी नब्ज देखी, लेकिन कोई नब्ज नहीं मिली. हम उसे तुरंत एम्स ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में पिटाई और टॉर्चर से एक और मौत का आरोप, दो पुलिसवालों पर FIR
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या पता चला?आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को भोपाल एम्स में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि उदित की मौत गंभीर चोटों की वजह से हुई है. उदित के पैंक्रियाज (अग्नाशय) में गहरी चोटें पाई गईं, जिससे उसकी मौत हुई. शुरुआती जांच में पुलिस ने हार्ट अटैक की आशंका जताई थी.
जानकारी के अनुसार, उदित तीन दिन पहले ही बेंगलुरु से भोपाल अपने कॉलेज से कुछ दस्तावेज लेने आया था. भोपाल (जोन 2) के DCP विवेक सिंह ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल संतोष बामणिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है. और मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: ससुराल जा रहा था व्यक्ति; भीड़ ने रास्ते में ही पीट-पीट कर मार डाला