The Lallantop

मदरसे में बच्चों को पीटते थे मौलवी, दो नाबालिगों ने उनकी पत्नी और बच्चियों को हथौड़े से मार डाला

Baghpat Triple Murder: मस्जिद के इमाम इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए थे. वहां से वापस लौटने पर उन्होंने अपने कमरे में पत्नी इसराना और दोनों बच्चियों की खून से लथपथ लाश देखी. घटना से पहले मस्जिद के CCTV कैमरे भी बंद कर दिए गए थे.

Advertisement
post-main-image
बागपत के ट्रिपल मर्डर केस पर पुलिस का बड़ा खुलासा. (India Today)

बागपत के ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि गांगनौली की मस्जिद के इमाम की पत्नी और दो बेटियों की हत्या उनके ही दो शागिर्दों ने की. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी नाबालिग हैं और मस्जिद के मदरसे में इमाम से पढ़ते थे. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मनुदेव की रिपोर्ट के मुताबिक,  बागपत के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) सूरज राय ने इस हत्याकांड की वजह बताई. उन्होंने दावा किया कि मदरसे में इमाम इब्राहिम से तालीम लेने वाले दो नाबालिग लड़कों ने इस ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि इमाम पढ़ाने के दौरान उन दोनों को पीटते थे.

SP सूरज राय ने बताया,

Advertisement

"घटना के खुलासे के लिए सात टीमें लगाई गईं. फील्ड यूनिट के द्वारा भी मौके से आवश्यक फिंगरप्रिंटस और DNA साक्ष्य उठाए गए. जो सात टीमें थीं, उन्होंने बहुत कम समय में वीडियो देखकर दो संदिग्धों को चिह्नित किया. जब पूछताछ की गई तो पता चला कि ये दोनों बच्चे जो बाल अपराधी हैं, ये उसी मस्जिद के नीचे मौलवी से तालीम हासिल करते थे और मौलवी इनकी अक्सर पिटाई कर देते थे. जिसके कारण नाराज होकर इन्होंने इस घटना की योजना बनाई और इस घटना को अंजाम दिया."

उन्होंने आगे बताया,

"इन दोनों बाल अपराधियों की निशानदेही से घटना में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा और छुरी बरामद हुए हैं. जानकारी में ये सामने आया कि कल यानी 10 अक्टूबर, 2025 को इनमें से एक बाल अपराधी के साथ मुफ्ती ने पिटाई की थी और जिसके कारण उसने अपने दूसरे साथी को साथ लेकर ये पूरी योजना बनाई. आज जब मुफ्ती किसी काम से बाहर गए हुए थे और उनका परिवार अपने कमरे में सो रहा था. दोपहर 1 बजे के आस-पास तब इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. अंजाम देने के बाद वहां से वो फरार हो गए."

Advertisement

SP सूरज राय ने कहा कि दोनों बाल अपराधियों को थाना दोघट में कस्टडी में लिया गया है. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई होगी.

मामला यूपी के बागपत के गांगनौली गांव का है. रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम इस गांव की एक मस्जिद के सालों से इमाम हैं. इब्राहिम मस्जिद के मदरसे में छात्रों को तालीम देते थे. वे मस्जिद के ऊपर ही बने कमरे में अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ रहते थे.

शनिवार, 11 अक्टूबर को इब्राहिम किसी काम से देवबंद गए थे. वहां से वापस लौटने पर उन्होंने अपने कमरे में पत्नी इसराना और दोनों बच्चियों की खून से लथपथ लाश देखी. इब्राहिम की दोनों बच्चियों में से एक की उम्र 5 साल और एक की उम्र 2 साल थी. घटना से पहले मस्जिद के CCTV कैमरे भी बंद कर दिए गए थे.

ट्रिपल मर्डर की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ DIG कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने जानकारी दी थी कि इस केस की जांच की जिम्मेदारी SP बागपत को दी गई है.

वीडियो: IAS नागार्जुन पर लगे घूस के आरोप पर क्या बोले हरदा के DM सिद्धार्थ जैन?

Advertisement