The Lallantop

पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया, विवाद इतना बढ़ा कि मालिक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

Police ने बताया कि सुजीत पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले गया था. तभी रास्ते में कुत्ते ने कुछ लोगों के ऊपर भौंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तीन युवकों ने कुल्हाड़ी मारकर एक शख्स की हत्या (Dog Owner Murdered) कर दी. मृतक की पहचान 25 साल के सुजीत खलको के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि सुजीत अपना पालतू कुत्ता टहलाने के लिए ले गया था. इस दौरान कुत्ते ने आरोपियों पर भौंकना शुरू कर दिया. जिसे लेकर कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ता चला गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े नरेश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम आमाघाट पंचायत के दांदरी गांव का है. पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त की रात सुजीत खलको अपने परिजन के घर खाना खाने पहुंचा था. तभी तीन युवक अचानक वहां पहुंचे और उन्होंने सुजीत पर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बीच-बचाव करने आए उसके चाचा सुरेश मिंज को भी गंभीर चोटें आई हैं. स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिन पहले जब सुजीत अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए ले गया था, तभी रास्ते में आरोपियों के साथ उसकी कहासुनी हो गई. पुलिस ने बताया कि कुत्ते ने आरोपियों के ऊपर भौंकना शुरू कर दिया था, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का मृतक के साथ कोई पुराना विवाद भी चल रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: कानपुर में युवक कुत्तों को बुरी तरह पीटकर बोरे में भरकर कहीं ले जा रहे, वीडियो वायरल

तीन आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

SP दिव्यांग पटेल का कहना है कि पुरानी दुश्मनी और हाल ही में हुए विवाद के चलते युवक की हत्या की गई. फिलहाल, आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisement

वीडियो: कुत्ता मिड डे मील चाट गया, स्कूल ने बच्चों को खिलाया तो हाईकोर्ट ने लपेट दिया

Advertisement