दिल्ली के कालकाजी मंदिर (Kalkaji Temple) में 35 साल के एक सेवादार की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि 'चुन्नी प्रसाद' के लिए शुरू हुए विवाद में, कुछ लोगों के समूह ने पीट-पीटकर सेवादार की हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में प्रसाद देने से मना किया, तो सेवादार को लाठियों से पीटकर मार डाला
Kalkaji Sewadar Killed in Delhi: घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि सेवादार जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ है, जबकि पांच से छह लोगों का एक समूह उसे बार-बार लाठी और मुक्कों से पीट रहा है. इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.


मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है. वो पिछले 15 साल से मंदिर में सेवा कर रहे थे. 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे, कुछ लोग मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. उन्होंने सेवादार योगेंद्र सिंह से प्रसाद मांगा. आरोप है कि जब सेवादार ने प्रसाद देने से मना किया, तो बहस हुई और फिर हिंसक हमले में बदल गई.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि सेवादार जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ है, जबकि पांच से छह लोगों का एक समूह उसे बार-बार लाठी और मुक्कों से पीट रहा है. वीडियो विचलित करने वाला है.
पीड़ित को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने जिस आरोपी को पकड़ा, उसकी पहचान दक्षिणपुरी निवासी अतुल पांडे (30 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा,
रात करीब साढ़े नौ बजे मंदिर परिसर में झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी. जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि कुछ लोग मंदिर में दर्शन के लिए आए थे और बाद में सेवादार योगेंद्र सिंह से ‘चुन्नी प्रसाद’ की मांग कर रहे थे.
उन्होंने आगे बताया, ‘भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अतुल पांडे नामक एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आगे की जांच जारी है. बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया, विवाद इतना बढ़ा कि मालिक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
अरविंद केजरीवाल ने उठाए सवालइस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है. उन्होंने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा, "कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है? बीजेपी के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं. क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?"
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली