The Lallantop

लड़के ने कॉलेज के बाहर बुलाया और मार दिया, लड़की ने कुछ रोज से फोन उठाना बंद कर दिया था

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा से मिलने उसके कॉलेज गया था, क्योंकि उसने आरोपी से सारे संपर्क तोड़ दिए थे. इसी बात से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया और कॉलेज के बाहर ही छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

गुजरात के कच्छ में एक 19 साल की छात्रा की उसके दोस्त ने चाकू मारकर (Student Stabbed) हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि छात्रा शहर में पढ़ाई करने के लिए आई थी और उसने आरोपी से सारे संपर्क तोड़ दिए थे. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया और कॉलेज के बाहर ही छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. घायल छात्रा को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला कच्छ जिले के भुज शहर का है. मृतका स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. आरोपी की पहचान गांधीधाम निवासी मोहित सिद्धपारा (22) के रूप में हुई है, जो पेशे से AC रिपेयर टेक्नीशियन है. पुलिस ने कई घंटों की तलाशी के बाद गुरुवार, 28 अगस्त देर रात उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा से मिलने उसके कॉलेज गया था, क्योंकि उसने उसके कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. पुलिस इंस्पेक्टर एएम पटेल ने कहा, 

छात्रा और आरोपी गांधीधाम में दोस्त और पड़ोसी थे. मृतका भुज में पढ़ाई करने आई थी और उसने आरोपी से सारे संपर्क तोड़ दिए थे. इसलिए, वह कॉलेज के गेट के बाहर उससे मिलने आया और फिर उस पर चाकू से वार कर दिया. उसे जीके जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

हमले के तुरंत बाद, भुज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. लेकिन गुरुवार देर रात छात्रा की मौत के बाद आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पानी की बोतल में चाकू छिपाकर स्कूल लाया, 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को गोदकर मार डाला

इससे पहले 19 अगस्त को अहमदाबाद के ही एक प्राइवेट स्कूल के बाहर नौवीं क्लास के एक छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया था. घायल छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद छात्रों के पैरेंट्स समेत सिंधी समुदाय के लोग, हिंदू संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर और परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. 

Advertisement

वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली

Advertisement