राहुल गांधी (Rahul Gandhi PC) ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बार उन्होंने सीधा चीफ इलेक्शन ऑफिसर ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया है कि वो वोट चोरी करने वालों को बचा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में टारगेट करके कांग्रेस वोटर के नाम लिस्ट से डिलीट कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सब सॉफ्टवेयर के सहारे किया जा रहा है. इन आरोपों पर ECI का भी जवाब आ गया है.
इस सीट पर 6018 वोट किए डिलीट... राहुल ने 'पक्के सबूत' दिखाकर लगाया बड़ा आरोप
Rahul Gandhi PC Vote Chori: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर से चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar पर आरोप लगाया है कि वो वोट चोरी करने वालों को बचा रहे हैं.


कांग्रेस नेता का कहना है कि ये सब कार्यकर्ता के स्तर पर नहीं हो रहा है, बल्कि ये सब सेंट्रलाइज्ड मैनर में कॉल सेंटर लेवल पर हो रहा है. दोनों राज्यों में उन राज्यों के बाहर के नंबरों का इस्तेमाल करके लोगों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं. ये सब कुछ ऐसे किया जा रहा है कि न तो उसको कुछ पता चल रहा है, जिसका नाम डिलीट हुआ और न ही उसको कुछ पता है जिसके नाम से वोट डिलीट हुए. उन्होंने कहा,
आलंद में किसी ने 6018 वोटर के नाम डिलीट किए और पकड़ा गया. एक BLO को पता चला कि उसके अंकल का वोट डिलीट कर दिया गया है. उसने पता लगाया. पता चला कि उसके पड़ोसी ने ऐसा किया है. लेकिन पड़ोसी ने कहा कि उसने ऐसा नहीं किया है. किसी ने सिस्टम हाईजैक किया और वोट डिलीट किया.
राहुल गांधी ने इस दौरान एक आदमी को स्टेज पर बुलाया जिनके नाम पर 14 मिनट में 12 लोगों के नाम डिलीट किए गए थे, लेकिन उनको इस बारे में कुछ पता ही नहीं था. सूर्यकांत गोविना ने बताया,
मेरे नाम का इस्तेमाल करके 12 लोगों के नाम डिलीट किए गए. जबकि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. मैंने न किसी को बुलाया न कोई मैसेज किया.
एक अन्य मामले का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक मामले में 38 सेकंड में वोट डिलीट करने के लिए दो फॉर्म भरे गए. राहुल गांधी ने उन नंबरों की सूची भी दिखाई जिनका इस्तेमाल नाम डिलीट करने के लिए किया गया था. हालांकि, इन नंबरों के अंत के अंक नहीं दिख रहे थे.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोट डिलीट करने के दौरान कांग्रेस को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा,
ज्ञानेश कुमार पर आरोप क्यों लगाए?जिन 10 बूथों पर सबसे ज्यादा वोट डिलीट हुए, वहां कांग्रेस की मजबूत पकड़ थी. इन दस में से आठ बूथ पर 2018 में कांग्रेस को जीत मिली थी.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है. लेकिन चुनाव आयोग से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा,
कर्नाटक CID ने इस मामले को लेकर FIR दर्ज की है. उन्होंने 18 महीने में 18 चिट्ठियां लिखी हैं. लेकिन ECI कोई जानकारी नहीं दे रहा है. वोट डिलीट करने वालों के OTP ट्रेल, डिवाइस और IP की जानकारी मांगी गई है.
चुनाव आयोग को ये पता है कि वो कौन है जो सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से वोट डिलीट कर रहा है. लेकिन वो उनको बचा रहे हैं. इस कारण से कर्नाटक मामले की जांच पूरी नहीं हो पा रही.
सीरियल नंबर 1 वाले वोटर को वोट डिलीट करने का एप्लीकेंट बना दिया गया…
ज्ञानेश कुमार वोट चोरी करने वालों को बचा रहे हैं. चुनाव आयोग को पता है कि ये सब कौन कर रहा है. लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहा है आयोग. युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये आपका भविष्य लिखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी पैटर्न से महाराष्ट्र में वोट डिलीट किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके पास पक्के सबूत हैं कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी ऐसा हुआ है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर कर्नाटक CID को उन नंबरों और डिवाइस की जानकारी दी जाए जिसका इस्तेमाल करके वोट डिलीट किए गए हैं.
राहुल गांधी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में ही ये स्पष्ट कर दिया कि ये उनका बहुप्रतीक्षित ‘हाइड्रोजन बम’ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं था. उसका आयोजन बाद में होगा. कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कि इन सारी जानकारियों को जुटाने के लिए उन्हें चुनाव आयोग के भीतर से मदद मिल रही है.
चुनाव आयोग का जवाबचुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा है,
किसी भी वोट को ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता. आम जनता ऐसा नहीं कर सकती, जैसा कि राहुल गांधी ने समझा है. वोट डिलीट करने से पहले प्रभावित व्यक्ति को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाता है. साल 2023 में आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट करने की कुछ नाकाम कोशिशें हुई थीं. इस मामले में चुनाव आयोग ने खुद FIR दर्ज कराई थी. रिकॉर्ड के मुताबिक, 2018 में आलंद सीट भाजपा के सुभाष गुट्टेदार ने जीती थी और 2023 में कांग्रेस के बीआर पाटिल ने.
ये भी पढ़ें: 'वोट चोरी' कैंपेन को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में किसने याचिका दायर कर दी?
कांग्रेस ने पहले भी BJP और ECI पर आरोप लगाए थेराहुल गांधी ने इससे पहले भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. इसमें उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. कांग्रेस ने उदाहरण देते हुए कहा था कि बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा सीट में फर्जी नाम जोड़े गए और असली मतदाताओं के नाम हटाए गए. इसी तरह, चुनावी बिहार में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया में भी धांधली के आरोप लगाए गए.
वीडियो: पीएम मोदी का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला, मां का जिक्र कर बिहार के लोगों से क्या कहा?