The Lallantop

दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने सड़क किनारे सोते हुए चायवाले को कुचला, मौके पर हुई मौत

राजधानी दिल्ली में हुए एक दुखद हादसे में दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन ने सड़क किनारे शख्स को कुचल दिया. मृतक वहां चाय का स्ट़ल लगाता था और घटना के समय सो रहा था. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में थे.

Advertisement
post-main-image
घटना के समय मृतक अपने चाय की स्टॉल पर सो रहा था. (Photo: ITG)
author-image
हिमांशु मिश्रा

दिल्ली में पुलिस की गाड़ी से कुचलकर एक शख्स की मौत हो गई. घटना दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग की है, जहां दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन सड़क किनारे एक शख्स पर चढ़ गई. बताया जा रहा है कि वाहन के ड्राइवर का गलती से एक्सीलेटर पर पैर दब गया, जिससे यह हादसा हुआ. मामले में एक एएसआई और एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस

पुलिस का कहना है कि घटना पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं मृतक का शव मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. मौके पर दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'यहां एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है. पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है. हम मृतकों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और मुआवज़ा भी दिया जाएगा. हम सीसीटीवी की जांच करेंगे. आगे की जांच जारी है.'

Advertisement

चाय का स्टॉल लगाता था पीड़ित

मरने वाले शख्स की पहचान गंगाराम तिवारी के रूप में हुई है. वह सड़क के किनारे चाय का स्टॉल लगाता था. बताया जा रहा है कि वह दिव्यांग था और कई सालों से वहां स्टॉल लगा रहा था. मृतक के बेटे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘पीसीआर वैन में दो लोग थे, जिनमें एक महिला भी थी. वे बहुत ज़्यादा नशे में थे. मेरे पिता का नाम गंगाराम तिवारी है. उनकी उम्र लगभग 50-55 साल थी. गाड़ी में शराब की बोतलें थीं. मेरे पिता की यहां पिछले 10 सालों से दुकान थी.’

gangaram tiwari delhi police
मृतक गंगाराम तिवारी की तस्वीर. (Photo: ITG)

यह भी पढ़ें- दिमाग खाने वाले अमीबा ने ले ली 19 की जान, केरल सरकार पर आंकड़े छिपाने के आरोप लग रहे हैं

Advertisement

घटना के समय वहां पर मौजूद बाबू तिवारी नाम के शख्स ने भी आज तक को बताया कि जब वाहन ने पीड़ित को टक्कर मारी तब पुलिसकर्मी नशे की हालत में थे. पीड़ित गंगाराम उस समय अपने स्टॉल पर सो रहे थे, तभी पुलिस की वैन ने आकर उन्हें टक्कर मार दी.

वीडियो: दिल्ली में BMW से एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, इलाज के लिए नजदीकी के बजाए 22 किमी दूर ले गई

Advertisement