पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो आया है. यहां एक लावारिस शव को कूड़े की गाड़ी से श्मशान घाट ले जाया गया. घटना शहर के सिविल हॉस्पिटल में हुई, जहां नगर निगम के कर्मचारी लाश को कूड़े की गाड़ी में डालते हुए देखे गए.
अस्पताल के पास एंबुलेंस थी, फिर भी लावारिस लाश को कचरे वाली गाड़ी में श्मशान ले गए
फगवाड़ा सिविल हॉस्पिटल से नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा लावारिस शव को कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में रखते हुए देखा गया. घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के SDM ने हॉस्पिटल के सिविल सर्जन से जवाब मांगा है.


उस समय वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया. तब जाकर मामले का पता चला. इंडिया टुडे से जुड़े देविंदर कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लावारिस शव फगवाड़ा के रेलवे स्टेशन से मिला था. इसे सिविल हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन बाद में मृतक को नगर निगम की कचरे की गाड़ी की मदद से श्मशान घाट ले जाया गया.
जब नगर निगम के कर्मचारी से इस पर सवाल किया गया, तो उसने कहा,
‘हम मजबूर हैं क्योंकि हमें कोई भी सुविधा नगर निगम अधिकारियों से नहीं मिल रही है. नगर निगम के अधिकारी सरकारी एंबुलेंस नहीं देते हैं. इसलिए शव को कचरे की गाड़ी से ले जाना पड़ रहा है.’
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह विधायकी जीतने की खुशी नहीं मना पाएंगे, दुलारचंद मर्डर केस में नहीं मिली जमानत
जब मामले की जानकारी फगवाड़ा के SDM जशनजीत सिंह को हुई तो उन्होंने कहा कि शव को कूड़े ढोने वाली गाड़ी से नहीं ले जाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने सिविल हॉस्पिटल के सर्जन को लेटर लिखकर जवाब भी मांगा है. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल सिविल सर्जन से पूछा गया है कि जब हॉस्पिटल के पास एक सरकारी एंबुलेंस है तो उसका इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ.
फगवाड़ा नगर निगम के मेयर रामपाल उप्पल ने इस घटना के बारे में जानकारी न होने की बात कही. साथ ही इस मामले से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई के साथ जांच करने का आश्वासन दिया है.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में नजर आएंगे ये बड़े एक्टर्स
















.webp)




