The Lallantop

पुणे में ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, 8 लोगों की मौत, कुछ जिंदा जल गए

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया था. इसी कारण दुर्घटना हुई.

Advertisement
post-main-image
घटनास्थल की तस्वीर. (आजतक)
author-image
ओंकार वाबळे

महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से कुछ आग में जिंदा जलकर मारे गए हैं. अलग-अलग रिपोर्ट्स में मृतकों की संख्या 8 भी बताई गई है. हादसा नवाले ब्रिज के पास हुआ. ऐसा बताया गया है कि सामान से लदा एक कंटेनर कई गाड़ियों से टकरा गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया था. इसी कारण दुर्घटना हुई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के ओंकार वाबले ने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है. इस समय वाहनों से शव निकालने की कोशिश की जा रही है.

घटना से जुड़े एक वीडियो में दमकल और पुलिस कर्मियों को एक मृतक का जला हुआ शव निकालते देखा जा सकता है. एक शव की हालत देखकर लगता है कि मृतक आग में बुरी तरह झुलस गए. मृतक के सिर का मांस पूरी जल चुका है. रेस्क्यू टीम को कंकाल हाथ लगा है जिसकी खोपड़ी साफ दिख रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हादसा शाम के वक्त हुआ. तब सड़क पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा थी. कंटेनर के वाहनों से टकराते ही उनमें आग लग गई. पल भर में वहां खलबली मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया. टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे. हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर लिखे जाने तक उनकी संख्या की पुष्टि नहीं की गई थी.

मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि टक्कर से एक कार दो ट्रकों के बीच फंस गई थी. उनमें आग लगने से अंदर बैठे लोग बुरी तरह झुलस गए.

वीडियो: Jaipur Accident :'जयपुर हादसा नहीं होता अगर...' जानिए एक्सपर्ट्स ने जयपुर घटना पर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement