The Lallantop

'धुरंधर' पर संकट, इस डायलॉग से भड़का गुजरात का बलोच समाज, बड़ी चेतावनी दी

गुजरात बलोच समाज के प्रमुख जहांगीर बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित आवेदन में कहा कि ये डायलॉग फिल्म से तुरंत हटाया जाए और फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाए.

Advertisement
post-main-image
जूनागढ़ में बलोच मकरानी समाज के अध्यक्ष एजाज मकरानी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. (फोटो- X)

बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर गली-नुक्कड़ में हो रही है. लेकिन गुजरात का बलोच समाज फिल्म ने नाराज है. फिल्म में संजय दत्त के एक डायलॉग को लेकर गुजरात के बलोच समाज में भारी नाराजगी है. इस डायलॉग को उन्होंने अपमानजनक बताते हुए इसे फिल्म से हटाने की मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, फिल्म में संजय दत्त का किरदार चौधरी असलम का एक डायलॉग है, जिसमें वो कहता है, "मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन बलोच पर नहीं." इंडिया टुडे से जुड़े भार्गवी जोशी की रिपोर्ट के अनुसार इसी डायलॉग से बलोच समाज को आपत्ति है. गुजरात के जूनागढ़ में बलोच समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए इसे फिल्म से हटाने की मांग की है.

गुजरात बलोच समाज के प्रमुख जहांगीर बलोच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित इस आवेदन में कहा कि ये डायलॉग फिल्म से तुरंत हटाया जाए और फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो गांधीवादी तरीके से अहिंसक आंदोलन किया जाएगा. बलोच समाज का कहना है कि इस डायलॉग से उनकी पूरी कौम को बदनाम किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement

फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. ये कराची के ल्यारी इलाके की गैंगवार पर आधारित है, जहां बलोच समुदाय की बड़ी आबादी रहती है. संजय दत्त पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. जबकि रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. 

फिल्म के डायलॉग के खिलाफ जूनागढ़ में बलोच मकरानी समाज के अध्यक्ष एजाज मकरानी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि अगर 10 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.

गुजरात में करीब 8 लाख बलोच मकरानी रहते हैं. इनके पूर्वज बलोचिस्तान के मकरान क्षेत्र से आए थे. समाज का कहना है कि ऐसे डायलॉग से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं और ये सामाजिक तनाव पैदा कर सकता है.

Advertisement

वीडियो: 'धुरंधर' पर अनुपमा चोपड़ा और सुचरिता त्यागी ने क्या कह दिया?

Advertisement