The Lallantop

प्रशांत किशोर ICU में भर्ती, आमरण अनशन पर अब क्या बोले?

डॉक्टर ने बताया कि प्रशांत किशोर इन्फेक्शन और डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं. वो कमजोर भी हैं और बेचैनी महसूस कर रहे हैं.

post-main-image
BPSC छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. (फोटो- PTI)

आमरण अनशन पर चल रहे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें पटना स्थित मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. BPSC छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. 6 जनवरी को उन्हें कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिली थी.

प्रशांत किशोर की तबीयत के बारे में डॉक्टरों ने जानकारी साझा की है. इंडिया टुडे से जुड़े शशि भूषण की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर के गले में तकलीफ है. वो केवल पानी पी रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने कहा,

"उन्हें कुछ चिकित्सा संबंधी समस्याएं हैं, जिनकी गहन जांच की आवश्यकता है. वो इन्फेक्शन और डिहाइड्रेशन से पीड़ित हैं. वो कमजोर भी हैं और बेचैनी महसूस कर रहे हैं."

बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम 5 बजे से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे थे. पुलिस ने 6 जनवरी को सुबह 4 बजे उन्हें गिरफ्तार किया था. इसके बाद पटना सिविल कोर्ट में उनकी पेशी हुई. SDJM आरती उपाध्याय की कोर्ट से उन्हें 25 हजार के निजी मुचलके पर बेल मिली थी. कोर्ट में पेशी के दौरान प्रशांत किशोर ने खुद दलीलें दीं. उन्होंने जज को बताया कि किस तरह से पुलिस ने बर्बरता की थी. कोर्ट से उन्हें जमानत मिली, लेकिन वो सशर्त जमानत लेने के लिए तैयार नहीं हुए.

प्रशांत किशोर ने PR बॉन्ड पर साइन नहीं किए. उनकी ओर से ज्यूडिशियल कस्टडी की मांग की गई. 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे के करीब पीके को पटना सिविल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. देर शाम पुलिस पीके को लेकर बेऊर जेल पहुंच गई. लेकिन जेल प्रशासन के पास कोर्ट का आदेश नहीं पहुंचा था. इसके बाद पीके को पुलिस बेऊर थाना लेकर गई. कुछ देर वो यहीं रहे. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दिन के अंत तक बिना शर्त बेल दे दी.

वीडियो: जेल से पहले PK की घर वापसी कैसे हुई? वकील ने खुद बता दिया