The Lallantop

अब दिल्ली से मेरठ सिर्फ 40 मिनट में, PM मोदी ने कर दिया रैपिड रेल का उद्घाटन

फरवरी महीने में Delhi Assembly Election हो सकते हैं. ऐसे में इसे PM मोदी की दिल्ली को “चुनावी सौगात” देने जैसा कहा जा रहा है. कांग्रेस नेता Sandeep Dikshit ने कहा है कि ये सब चुनाव के कारण किया जा रहा है.

post-main-image
उद्घाटन के दौरान पैसेंजर्स से मिलते PM मोदी. (तस्वीर: PTI)

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) UP के साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे. वहां उन्होंने दिल्ली के न्यू अशोक नगर और साहिबाबाद के बीच रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के 13 किलोमीटर लंबे सेक्शन का उद्घाटन किया. नमो भारत ट्रेन अब तक साहिबाबाद से मेरठ तक चलती थी. इस कॉरिडोर के खुलने से ये ट्रेन अब राष्ट्रीय राजधानी से UP के मेरठ तक जाएगी.

सरकार के अनुसार, यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक 40 मिनट से भी कम समय में यात्रा कर सकते हैं. इससे यात्रा का समय लगभग एक तिहाई कम हो जाएगा.

CM Atishi ने दी बधाई!

फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में इसे PM मोदी की दिल्ली को “चुनावी सौगात” जैसा कहा जा रहा है. मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा है,

“दिल्ली वालों को बधाई! आज दिल्ली को NCR से जोड़ने वाले रैपिड रेल के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के पहले चरण का उद्घाटन है. साथ ही कृष्णा पार्क से जनकपुरी वेस्ट की नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन और रिठाला से कुंडली की मेट्रो लाइन का शिलान्यास हो रहा है. मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के RRTS और दिल्ली मेट्रो के जॉइंट वेंचर से अब दिल्ली पूरे देश और दुनिया के सामने एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट के शानदार मॉडल के रूप में उभर रही है.”

ये भी पढ़ें: 96 लाख के पर्दे, टाइल्स, टीवी, मिनीबार पर करोड़ों खर्च, केजरीवाल के CM वाले घर की सरकारी रिपोर्ट आ गई

Sandeep Dikshit ने सवाल उठाया

न्यू दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इसको लेकर केजरीवाल और PM मोदी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है,

"लोग समझ रहे हैं कि ये सब सिर्फ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. केजरीवाल और PM मोदी भी यही कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे पर सवाल उठाते रहते हैं. दोनों में से कोई भी इस बात का जवाब नहीं दे सकता कि ये सारे विकास प्रोजेक्ट पिछले 10 सालों में क्यों शुरू नहीं हुए और आचार संहिता लागू होने से कुछ दिन पहले ही ये सब क्यों किया जा रहा है... हम दिल्ली में कांग्रेस के 10 साल के शासन और BJP और AAP सरकारों की कमियों पर चुनाव लड़ेंगे..."

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 12,200 करोड़ रुपये के अन्य प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी जापानी पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Virendra Sachdeva का भी बयान आया

इस बीच जापानी पार्क में आयोजित BJP की “परिवर्तन रैली” को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 12,200 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर कोई दिल्ली का विकास कर सकता है, तो वो नरेंद्र मोदी हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है. AAP ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने 21 और भाजपा ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

वीडियो: 18000 रुपये देने वाली कौनसी स्कीम लेकर आए हैं अरविदं केजरीवाल?