The Lallantop

BJP विधायक पर तिरंगे से नाक पोछने का आरोप, वीडियो वायरल हुआ तो बोले- 'नमन कर रहा था'

राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की अगुवाई में BJP नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हुए थे. आरोप है कि धूप में चलने के दौरान बालमुकुंद को पसीना आ जाता है और वो हाथ में थामें 'तिरंगे' के सहारे ही उसे पोंछ देते हैं.

post-main-image
जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से विधायक बालमुकुंद आर्चाय. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

राजस्थान में BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य अपने एक वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे हैं. आरोप लग रहा है कि वो ‘तिरंगे’ से अपनी नाक पोंछते दिखते हैं. ये वाकया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ. अब इस वीडियो को लेकर कांग्रेस उन पर हमलावर है. राजस्थान कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेता इस वीडियो को शेयर कर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

गुरुवार 15 मई को राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की अगुवाई में BJP नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हुए थे. वायरल वीडियो इसी यात्रा का है. देखिए वीडियो-

वीडियो से पता चलता है कि विधायक बालमुकुंद ने एक हाथ में गदा और दूसरे हाथ से तिरंगे जैसे कपड़ा और एक तख्ती पकड़े रखी है. उनकी तख्ती में लिखा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर अभूतपूर्व’. तभी धूप में चलने के दौरान बालमुकुंद को पसीना आ जाता है और वो हाथ में थामें 'तिरंगे' के सहारे ही उसे पोंछ देते हैं. ये देख उनके साथ चल रहे गार्ड ने उन्हें दूसरा कपड़ा थमाया लेकिन तब तक ये घटना कैमरों में कैद हो चुकी थी.

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बालमुकुंद ने पसीना पोंछा. जबकि कुछ का कहना है कि वो नाक पोंछ रहे थे.

प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कैफ्शन दिया,

"तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान? भाजपा विधायक बालमुकंद आचार्य माफी मांगो"

इसे भी पढ़ें - MLA बनते ही मीट की दुकानें बंद कराने निकले BJP के बालमुकुंद आचार्य, अधिकारी को भी नहीं बख्शा

वहीं कांग्रेस विधायक इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा,

"जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बॉंटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं. क्या तिरंगे का सम्मान एैसे किया जाता है? राष्ट्रध्वज का अपमान एक गंभीर अपराध है."

ये पहली बार नहीं जब बालमुकंद विवादों में हो. बीती 11 मई को उन्हें सड़क किनारे वेज बिरयानी के ठेले में लगी धार्मिक फोटो से आपत्ति हो गई. उन्होंने वहीं रुककर ठेलेवाले को फोटो हटाने को कहा. विधायक ने कहा कि “लोग भगवान की फोटो के ऊपर झूठी प्लेटें रखते हैं.” इसके बाद दुकानदार ने फोटो शांति से हटा दिया, लेकिन अगले दिन उसे ठेला नहीं लगाने दिया गया था. इसी मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तंज करते हुए लिखा,

“यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं?”

तिरंगे पर विवाद को लेकर मीडिया संस्थानों ने विधायक बालमुकुंद से बात करने की कोशिश की, जिसपर उन्होंने इंकार कर दिया. हालांकि कुछ मीडिया संस्थानों को सफाई देते हुए बताया कि वो कपड़ा असल में राष्ट्रीय ध्वज नहीं बल्कि सफेद और हरे रंग का रुमाल था. जिसे किसी ने रास्ते में पकड़ा दिया था. वहीं पसीने वाली बात पर उन्होंने बताया कि मैंने पसीना नहीं पोंछा बल्कि उसे माथे से लगाकर नमन किया था.

 

वीडियो: उड़ी के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बताया?