The Lallantop

IIT कानपुर में PhD स्कॉलर ने किया सुसाइड, दो साल में 9वीं घटना, छात्रों का गुस्सा फूटा

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) एसएम कासिम आबिदी ने बताया स्टूडेंट लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था और कई बार काउंसलिंग करवा चुका था. दो दिन पहले भी उसका एक सेशन हुआ था.

Advertisement
post-main-image
दिसंबर 2023 से जनवरी 2026 तक IIT कानपुर में नौ छात्रों/रिसर्चर्स/स्टाफ आत्महत्या कर चुके हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

IIT कानपुर में एक 25 साल के PhD स्कॉलर ने सुसाइड कर लिया. घटना के बाद उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये IIT कानपुर में पिछले चार महीनों में तीसरी ऐसी घटना है. पिछले दो साल में संस्थान में 9 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं. घटना के बाद छात्रों का गुस्सा देखने को मिला, और डीन के साथ बहस का वीडियो भी सामने आया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 20 जनवरी की है. कैंपस में एक 25 वर्षीय पीएचडी छात्र स्वरूप इश्वरम ने न्यू SBRA बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. दोपहर करीब 1:30 बजे उन्हें गंभीर हालत में आईआईटी के एम्बुलेंस से निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई.

रामस्वरूप राजस्थान के चूरू जिले के गिरिवरसर गांव के निवासी थे और डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइिंसेज में पीएचडी कर रहे थे. वो अपनी पत्नी मंजू और दो साल की बेटी के साथ कैंपस के रूम नंबर AA-21 में रहते थे. पत्नी के अनुसार, वो लंबे समय से एंग्जाइटी डिसऑर्डर और डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इलाज भी करा रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (वेस्ट) एसएम कासिम आबिदी ने कहा कि जांच में पता चला है कि पीड़ित लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था और कई बार काउंसलिंग करवा चुका था. दो दिन पहले भी उसका एक सेशन हुआ था.

दो साल में नौ आत्महत्याएं

दिसंबर 2023 से जनवरी 2026 तक IIT कानपुर में नौ छात्रों/रिसर्चर्स/स्टाफ आत्महत्या कर चुके हैं. पिछले 22 दिनों में ये दूसरी घटना है. दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच तीन छात्रों की मौत के बाद संस्थान ने ओपन हाउस सेशन आयोजित किए थे. और काउंसलिंग सेंटर में मनोवैज्ञानिकों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई थी. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं कम नहीं हुईं.

आईआईटी कानपुर में हाल की आत्महत्या की घटनाओं की लिस्ट:

Advertisement

19 दिसंबर 2023: रिसर्च असिस्टेंट डॉ. पल्लवी चिल्का  
10 जनवरी 2024: एमटेक छात्र विकास मीणा  
18 जनवरी 2024: पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल  
10 अक्टूबर 2024: पीएचडी छात्रा प्रगति  
10 फरवरी 2025:, पीएचडी शोधार्थी अंकित यादव  
25 अगस्त 2025: सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी  
01 अक्टूबर 2025: फाइनल ईयर बीटेक छात्र धीरज सैनी  
29 दिसंबर 2025: फाइनल ईयर बीटेक छात्र जयसिंह मीणा  
20 जनवरी 2026: पीएचडी छात्र स्वरूप इश्वरम (रामस्वरूप ईश्वरम)

छात्रों का गुस्सा और डीन के साथ बहस

घटना के बाद छात्रों ने डीन स्टूडेंट अफेयर से खुलकर बात की. एक वायरल वीडियो में छात्र डीन से सवाल कर रहे हैं कि ‘मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ रहा है, ये आपको पता नहीं?’ और ‘पावर इम्बैलेंसमेंट के लिए क्या कर रहे हैं? सारी पावर टीचर्स को दे रखी है.’

छात्रों ने मांग की कि जायज शिकायतों का समाधान हो. डीन ने आश्वासन दिया कि अगली जनरल बॉडी मीटिंग में सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा और मेल लिखेंगे. ये घटनाएं आईआईटी कानपुर में छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति, एकेडमिक प्रेशर, रिसर्च सुपरवाइजर्स के साथ संबंध और काउंसलिंग सिस्टम की कमियों की ओर इशारा कर रही हैं.

वीडियो: IIT Kanpur ने Exam में 'मन की बात' और Arvind Kejriwal पर पूछा ऐसा सवाल, मच गया बवाल

Advertisement