The Lallantop

ड्राइवर ने चलती बस हेल्पर को थमा दी, थोड़ी देर बाद मौत हो गई, वीडियो वायरल

Driver Dies In Moving Bus: CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि हेल्पर ड्राइवर की बगल में पालथी मारकर बैठे सतीश राव बेहोश हो गए और हेल्पर पर गिर पड़े. ये घटना पाली का गोमती चौराहा पार करते समय हुई.

Advertisement
post-main-image
चलती बस में बस ड्राइवर की जान चली गई. (फोटो- सोशल मीडिया)

मध्य प्रदेश के इंदौर से राजस्थान के जोधपुर जा रही एक बस के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. ऐसे में उसने हेल्पर को बस का स्टीयरिंग व्हील थमा दिया. ड्राइवर ने सोचा कि वो आराम करेगा और हेल्पर उसे अस्पताल ले जाएगा. लेकिन ड्राइवर की तबीयत अचानक से ज्यादा बिगड़ती गई. बस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही वो बेहोश हो गया और चलती बस में उसकी जान चली गई. गाड़ी में लगे CCTV में ये पूरा घटनाक्रम कैद हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े भारत भूषण जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार, 28 अगस्त को राजस्थान के पाली में देसूरी इलाके में हुई. 36 साल के सतीश राव इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस को चला रहे थे. रास्ते में उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की और अपने साथी ड्राइवर से बस चलाने को कहा.

हेल्पर उन्हें नजदीकी मेडिकल स्टोर ले गया. लेकिन वो बंद था. बस आगे बढ़ गई. दोनों ड्राइवर्स को उम्मीद थी कि उन्हें जल्द ही मदद मिलेगी और वो अस्पताल पहुंच जाएंगे. लेकिन CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि हेल्पर ड्राइवर की बगल में पालथी मारकर बैठे सतीश राव बेहोश हो गए और हेल्पर पर गिर पड़े. ये घटना पाली का गोमती चौराहा पार करते समय हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'मैं उनकी दूसरी बीवी हूं', पति के फोन से ये सुनते ही सदमे में आई पत्नी, बस में रोते-रोते मौत

कुछ ही सेकंड में कुछ यात्री ड्राइवर के चेंबर में आए, ड्राइवर सतीश राव को उठाया और उन्हें देसूरी अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. NDTV ने डॉक्टर्स के हवाले से लिखा कि बस ड्राइवर सतीश राव को साइलेंट हार्ट अटैक आया था. इस बात का पता लगने के बाद परिवार ने पोस्टमॉर्टम समेत किसी भी तरह की जांच से इनकार कर दिया है.

इस घटना को लेकर कई लोगों ने ड्राइवर की दूरदर्शी सोच की तारीफ की है. क्योंकि उन्होंने अपने स्वास्थ्य का आकलन करते हुए, काफी पहले ही बस का कंट्रोल अपने हेल्पर को सौंप दिया था.

Advertisement

वीडियो: ब्राजील: बस में महिला की मौत, शरीर से क्यों चिपके के आईफोन?

Advertisement