The Lallantop

7 साल से लापता पति इंस्टा रील में दिखा, दूसरी महिला के साथ, पत्नी के होश उड़े

Hardoi Missing Man: महिला के मुताबिक, 7 साल बाद अब उसने अपने पति को सोशल मीडिया पर किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते देखा.

Advertisement
post-main-image
दूसरी महिला के साथ रील बनाता था महिला का पति. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की रहने वाली एक महिला ने साल 2018 में स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद उसके ससुराल वालों ने ‘दहेज के लिए उसका उत्पीड़न’ किया. लेकिन इसके कुछ दिनों बाद महिला का पति लापता हो गया. परिवार वालों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस की बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता लग नहीं पाया. बात आई-गई हो गई. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन अब महिला का आरोप है कि उसका पति एक अन्य महिला के साथ रील बनाता नजर आया है. उसने फिर से पुलिस में शिकायत की है और आरोपी पति को खोजकर लाने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि महिला के पति की खोजबीन फिर से शुरू कर दी गई है.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

घटना हरदोई के संडीला थाना क्षेत्र की है. आजतक से जुड़े प्रशांत पाठक की खबर के मुताबिक, मुरारनगर गांव की रहने वाली शीलू की शादी अप्रैल, 2017 में आटामऊ गांव के जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद बबलू और उसके परिवार वालों ने दहेज को लेकर शीलू का उत्पीड़न किया. शीलू ने दावा किया कि सोने की चेन और अंगूठी की मांग की गई. और ये मांग पूरी न होने पर उसे 2017 में ही घर से निकाल दिया गया.

इसके बाद शीलू के घर वालों ने बबलू और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू होने के बाद बबलू अचानक लापता हो गया. बबलू के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसकी तलाश की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. तब जितेंद्र के परिवार वालों का आरोप था कि उसके ससुराल वालों ने उसे मारकर गायब कर दिया.

इसके बाद शीलू अपने मायके में ही रहने लगी. उसके मुताबिक, 7 साल बाद अब उसने अपने पति बबलू को सोशल मीडिया पर किसी अन्य महिला के साथ रील बनाते देखा. शीलू ने दावा किया कि उसकी बबलू के साथ फोन पर बातचीत हुई है. वो पंजाब के लुधियाना में एक महिला के साथ रहता है. शीलू का दावा है कि उसके पति ने वहां दूसरी शादी कर ली है और वहीं रह रहा है.

Advertisement

शीलू के मुताबिक, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद उसके ससुराल वालों ने ही बबलू की गुमशुदगी की ‘साजिश रची’. उसने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक और शिकायत दर्ज कराई है और अपने ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर बबलू की तलाशी शुरू कर दी गई है. आजतक की खबर के मुताबिक, पूर्वी हरदोई के SSP ने 2018 में दर्ज कराए गए मामले और हालिया शिकायत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को पकड़ लिया जाएगा. उसके गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement