The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Woman Died After Receiving Call Claimed To Be Her Husband Second Wife

'मैं उनकी दूसरी बीवी हूं', पति के फोन से ये सुनते ही सदमे में आई पत्नी, बस में रोते-रोते मौत

Woman Death After Gets Distressing Call: बस में यात्रा के दौरान महिला अचानक गिर गई और बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिकुन्नी गांव के पास हुई.

Advertisement
Woman Death After Gets Distressing Call
25 साल की महिला रीता(बाएं) की मौत हो गई. पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर(दाएं) (फोटो- इंडिया टुडे/PTI)
pic
हरीश
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 08:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में रहने वालीं रीता को उनके पति के फोन नंबर से कॉल आया. सामने से एक महिला बात कर रही थी, जिसने खुद को रीता के ‘पति की दूसरी पत्नी’ बताया. ऐसे में रीता हड़बड़ाते हुए तुरंत उत्तर प्रदेश अपने घर जाने लगीं. लेकिन रास्ते में ही उनकी जान चली गई.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रशांत पाठक की खबर के मुताबिक, 25 साल की रीता दिल्ली में अपनी मां और भाई के साथ दिल्ली में रहती थीं. मंगलवार, 26 अगस्त को रीता को अपने पति के मोबाइल नंबर से ये फोन आया था. कॉल में किए गए दावे ने रीता को कथित तौर पर काफी भावनात्मक रूप से परेशान कर दिया.

रीता तुरंत अपनी मां और भाई के साथ बस से दिल्ली से रवाना हो गईं. उनका इरादा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मौजूद अपने घर लौटने का था. बस में रीता काफी परेशान थीं और अपनी मां की गोद में रोती रहीं. कथित तौर पर यात्रा के दौरान रीता ने किसी शारीरिक परेशानी का भी जिक्र किया था. इस दौरान वो अचानक गिर गईं और बाद में उन्हें बस में मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढिकुन्नी गांव के पास हुई.

रीता की मौत के बाद उसके भाई ने अतरौली थाने में घटना की सूचना दी. अतरौली के इंस्पेक्टर इंचार्ज मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- रात 12 बजे कुत्तों को खाना खिला रही महिला से पुलिसकर्मी बोला- 'इसीलिए तो यौन उत्पीड़न होता है'

रिपोर्ट के मुताबिक, रीता की शादी सीतापुर जिले के बनिया मऊ गांव के रहने वाले शैलेंद्र से लगभग ढाई साल पहले हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही रीता को टीबी की बीमारी होने का पता चला और वो इलाज के लिए अपने मायके आ गईं. ठीक होने के बाद वो अपने ससुराल लौट गईं.

मई, 2025 में अपने पिता की मौत के बाद रीता अपने पैतृक गांव लौट गईं. इसी दौरान उनकी अपने पति से अनबन हो गई. इसके कारण उन्हें अपनी मां और भाई के साथ दिल्ली जाना पड़ा, जहां उन्हें ये फोन कॉल आया था.

वीडियो: बिहार में थार गाड़ी ने चार को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

Advertisement