इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कलकत्ता में एक छात्रा के साथ कथित रेप का मामला सामने आया. अब पीड़िता के पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी के साथ रेप नहीं हुआ बल्कि वो ऑटो से गिरकर घायल हो गई थी.
'बलात्कार नहीं हुआ, ऑटो से गिर गई थी', IIM रेप केस मे पीड़िता के पिता का बयान, पुलिस क्या बोली?
पीड़िता के पिता ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी के साथ रेप नहीं हुआ बल्कि वो ऑटो से गिरकर घायल हो गई थी.

12 जुलाई को पत्रकारों से बात करते पीड़िता के पिता ने कहा कि 11 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे उनके पास फोन आया था. उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है. इलाज के लिए उसे एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें ये बताया है कि उसका यौन उत्पीड़न नहीं हुआ था. उन्होंने आगे कहा,
पुलिस ने मुझे बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया गया है और किसी की गिरफ्तारी भी हुई है. मेरी बेटी ने बताया कि पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के दौरान कुछ कहने को कहा था, लेकिन उसने कुछ नहीं कहा.
मैंने अपनी बेटी से बात की है. उसने कहा कि किसी ने उसे प्रताड़ित नहीं किया और न ही उसके साथ कोई दुर्व्यवहार किया. मेरी बेटी वापस आ गई है, वो सामान्य है. उसका उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है जिसे गिरफ्तार किया गया है... मैं उससे लंबी बात नहीं कर पाया. वो सो रही है. उसके जागने के बाद मैं उससे बात करूंगा... वो वहां एक दस्तावेज जमा करने गई थी.
पिता ने ये भी कहा कि उनकी बेटी को पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर कुछ लिखने को कहा गया था और उसने ऐसा किया भी.
पुलिस का क्या कहना है?हालांकि, कोलकाता पुलिस ने पुष्टि की है कि पीड़िता ने इस मामेल में खुद ही शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता पहले ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराने गई थी. लेकिन चूंकि IIM कैंपस हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है, इसलिए पीड़िता को वहां ले जाया गया. इसके बाद, पीड़िता ने हाथ से लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अब पीड़िता के पिता के हालिया बयान की जांच कर रही है.
गिरफ्तार आरोपी को अलीपुर अदालत में पेश किया गया और उसे 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को गिरफ्तार किया है. उसकी मां ने कहा है कि उन्हें इस बारे में नहीं बताया गया है कि उनके बेटे की गिरफ्तारी किस कारण से हुई है. उन्होंने आगे कहा,
रात के 11 बजे उसके (टोप्पनवर के) दोस्त का फोन आया. उसने बताया कि मेरे बेटे को हिरासत में लिया गया है और उसे इसकी वजह नहीं पता... हमें नहीं पता कि हमारे बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया. हम अपने बेटे से मिलना चाहते हैं और उससे बात करना चाहते हैं.
वो कॉलेज के आखिरी साल में है. हमें यहां कोलकाता में कुछ भी नहीं पता कि पुलिस स्टेशन या कोर्ट कहां है. मेरा बेटा निर्दोष है. वो इतनी दूर पढ़ाई करने आया है. वो ऐसा गंदा काम कभी नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: यूपी के बहराइच में 5-7 साल की 4 बच्चियों से रेप, आरोपी के फोन में पीड़ितों के वीडियो मिले
क्या है पूरा मामला?11 जुलाई को पीड़िता ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि IIM कलकत्ता के बॉयज हॉस्टल में MBA सेकेंड ईयर एक छात्र ने उनके साथ बलात्कार किया. उन्होंने लिखित में ये भी आरोप लगाया कि उसे खाने के लिए पिज्जा और पानी दिया गया. खाना खाने और पानी पीने के बाद उसे बेचैनी महसूस हुई और वो बेहोश हो गई. होश में आने पर पीड़िता को एहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.
वीडियो: फर्रुखाबाद में पुलिसवाले ने चलती कार में किया नाबालिग दलित छात्रा का रेप