उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती 9 जुलाई को मिले सिर कटे शव को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की आरोपी महिला से बातचीत थी.
पत्नी से बात करता था शख्स, नाराज़ पति ने घर बुलाकर हत्या की, शव के टुकड़े कर दिए
घटना बीती 9 जुलाई की है. यूपी के फतेहपुर में पुलिस को एक सिर कटा शव मिला था.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे से जुड़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीती 9 जुलाई की है. फतेहपुर पुलिस को रिंद नदी के पास एक सिर कटा शव मिला. पुलिस की जांच में मृतक की पहचान 32 साल के राहुल पटेल के रूप में हुई. जो जाफरगंज का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल की आरोपी महिला सरिता से बातचीत थी. जब इस बात का पता महिला के पति रामभवन को चला तो उसने हत्या की साजिश रची.
पुलिस के मुताबिक, बीती 2 जुलाई की रात सरिता ने राहुल को बहाने से घर बुलाया. घर पहुंचते ही पहले रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद आरी और धारदार हथियार से शव के कई टुकड़े किए गए. फिर सिर को धड़ से अलग कर शव को जला दिया गया. इसके बाद शव को रिंद नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी पति-पत्नी के बताए स्थान से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है. इसमें रस्सी, हंसिया, आरी, मृतक की मोटरसाइकिल के कटे हुए पुर्जे, टूटा मोबाइल, चश्मा, बेल्ट और बाल आदि शामिल हैं.
फतेहपुर जिले के SP अनूप सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को शव मिला था. जिसकी स्थिति काफी खराब थी. उसका सिर धड़ से अलग था, वहीं शरीर जला हुआ था. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जहां पहचान के लिए DNA सैंपल लिए गए. उन्होंने कहा कि मामले में सोशल मीडिया और मोबाइल डिटेल के जरिए शव की पहचान की गई.
उन्होंने आगे बताया कि मृतक की सरिता नाम की महिला से फोन पर पिछले 2 साल से बातचीत हो रही थी. बाद में महिला ने पति के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी शव को लेकर रिंद नदी के पास पहुंचे, पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और हथेली काटकर नदी में फेंक दी. उन्होंने आगे कहा कि मामले में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वीडियो: बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का मास्टरमाइंड अरेस्ट, ऐसे रची थी हत्या की साजिश