The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India-Pakistan tension NSA ajit doval asim malik talk Operation Sindoor missile drone attack

तनाव के बीच भारत-पाक के NSA लगातार संपर्क में, समस्या का हल निकलेगा या नहीं?

India-Pakistan Tension: भले ही दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हों, लेकिन भारत और पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) Ajit Doval और लेफ्टिनेंट जनरल Asim Malik, हाई कमीशंस के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

Advertisement
India-Pakistan tension NSA talk Operation Sindoor Live Updates missile drone attack
NSA अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक एक-दूसरे के संपर्क में हैं (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया (India Pakistan Attack News).भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. ऐसे में भले ही दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हों, लेकिन भारत और पाकिस्तान अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक हाई कमीशंस के जरिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद में भारतीय प्रभारी गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान के प्रमुख अधिकारियों के संपर्क में हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार, 7 मई को उन्हें तलब किया था. सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने डोभाल से बात की और वे दोनों पक्षों के संपर्क में हैं. एक सीनियर भारतीय अधिकारी ने एक्सप्रेस को बताया,

संपर्क में होने का मतलब बातचीत करना नहीं है.

पाकिस्तान ने हाल ही में ISI महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नामित किया है. पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि दोनों देशों के NSA संपर्क में हैं. एक इंटरव्यू में जब इशाक डार से पूछा गया कि क्या NSA ने रात भर की कार्रवाई के बाद बातचीत की थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि “हां, दोनों के बीच संपर्क हुआ है.” वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 

मुझे NSA के बीच संपर्कों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान संघर्ष से US ने हाथ खींचे, लेकिन परमाणु युद्ध को लेकर बड़ी बात कह दी

इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कई देशों के अधिकारियों से बात की थी. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, चीनी विदेश मंत्री वांग यी, रूसी NSA सर्गेई शोइगू, ब्रिटिश NSA जोनाथन पॉवेल, सऊदी NSA मुसैद अल-ऐबन, संयुक्त अरब अमीरात NSA तहनून बिन जायद अल नाहयान, जापान के NSA मसाटाका ओकानो और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने के साथ अलग-अलग फोन पर बातचीत की. NSA डोभाल ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो वह "कड़ा उत्तर देने" के लिए तैयार है. 

वीडियो: पाकिस्तान के सभी ड्रोन हमले नाकाम

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement