The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India Pakistan tension Omar Abdullah Akhilesh Yadav political reaction

LOC पर फायरिंग के बीच CM उमर अब्दुल्ला ने उठाया बड़ा कदम, बोले- 'मैं जम्मू जा रहा हूं... '

Operation Sindoor: Jammu-Kashmir के CM Omar Abdullah ने बताया है कि वे कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहे हैं. कई अन्य बड़े नेताओं के भी बयान आए हैं.

Advertisement
omar abdullah
उमर अब्दुल्ला जम्मू पहुंच रहे हैं. (फ़ोटो- X/@OmarAbdullah)
pic
हरीश
9 मई 2025 (Updated: 9 मई 2025, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए उनके कई इलाक़ों में हमले किए हैं (India Pakistan tension). इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा है कि वो स्थिति का जायजा लेने जम्मू जा रहे हैं.

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,

जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों पर कल रात असफल पाकिस्तानी ड्रोन हमला हुआ. इसके बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहा हूं.

इसके अलावा, राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी. राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर इस बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सीमा पर तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर प्रदेशभर -ख़ासकर सीमावर्ती ज़िलों- की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां निरस्त करने का फ़ैसला किया. साथ ही, उन्हें मुख्यालय पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

वहीं, अखिलेश यादव ने लिखा,

हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है. हम सब देश के साथ हैं. सकंट का समय ज़्यादा समझदारी की मांग करता है. सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही उसे आगे बढ़ाएं. ये दुश्मन की चाल या साज़िश भी हो सकती है. इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं.

अखिलेश यादव ने अपने-अपने स्तर पर ज़िम्मेदाराना व्यवहार करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें. आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नाकाब हमले के बाद अडानी, अंबानी और आनंद महिंद्रा क्या बोले?

बताते चलें, 8 मई की रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. हालांकि, भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान ने ये हमला किया है. वो लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है. 9 मई की सुबह भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास धमाकों की आवाज़ सुनी गई है.

वीडियो: विशेष सत्र के दौरान CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement