संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. इस दौरान नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने कॉमिक भाषण से लोकसभा में ठहाके लगवा दिए. बहस के बीच बेनीवाल ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ‘भारत की पत्नी’ बन गया है, अब बस विदाई बाकी है.
'पाकिस्तान भारत की पत्नी, बस विदाई बाकी', हनुमान बेनीवाल की बात पर संसद में ठहाके गूंजे
सरकार पर सवाल उठाते हुए बेनीवाल ने कहा कि पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए. देश को ये जानने का अधिकार है कि ये चूक कैसे हुई.

28 जुलाई की रात सदन को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने कहा था कि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया गया है. उन्होंने कहा,
"आपने सिंदूर नाम ही रख दिया. ऐसा लग रहा था जैसे भारत पाकिस्तान के बालों में सिंदूर लगा रहा है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, एक महिला अपने पति को अपना सिंदूर मानती है. भारत ने पाकिस्तान पर सिंदूर लगा दिया, तो पाकिस्तान उसकी पत्नी बन गया. अब बस विदाई बाकी है. आप जाइए और पाकिस्तान को घर ले आइए."
बेनीवाल के इस बयान पर पार्टी लाइन से हटकर सदस्य हंसने लगे. नगीना के सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बेनीवाल की बगल में बैठे थे. एक बार जब किसी ने उन्हें बीच में टोककर जल्दी बोलने को कहा, बेनीवाल बोले,
"आपने आधा घंटा बोल दिया और अब मुझे जाने को कह रहे हैं."
जब बजर बजा, तो नागौर के सांसद ने जवाब दिया, "क्या हो गया?"
इस पर आजाद ने बीच में आकर बेनीवाल के लिए थोड़ा समय मांगा. इसके बाद बेनीवाल ने स्पीकर से कहा,
"आप मुझे सुबह 10:30 बजे बोलने के लिए कह रहे हैं. मेरी टिप्पणी अखबारों में नहीं छपेगी. मुझे सोशल मीडिया से काम चलाना पड़ेगा."
उनके इस बयान पर सदन में फिर से ठहाके गूंज उठे. सरकार पर सवाल उठाते हुए बेनीवाल ने कहा कि पहलगाम हमले में सुरक्षा चूक की जांच होनी चाहिए. देश को ये जानने का अधिकार है कि ये चूक कैसे हुई. उन्होंने ये भी दावा किया कि सरकार द्वारा अग्निवीर भर्ती योजना लाने के बाद सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा है. बेनीवाल ने इस कदम को वापस लेने की मांग की.
वीडियो: संसद में Hanuman Beniwal ने Ashwini Vaishnav को किस बात पर घेरा?