महाराष्ट्र के पुणे में 23 साल के IT इंजीनियर ने अपनी जान दे दी (Pune IT Engineer suicide). इंजीनियर कंपनी की एक मीटिंग में थे. जिसके कुछ देर बाद उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही, और मीटिंग से बाहर निकल आए. मीटिंग से बाहर आकर उन्होंने अपनी जान दे दी. मृतक इंजीनियर के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है.
पहले सीने में दर्द, फिर कंपनी की मीटिंग से बाहर आकर IT इंजीनियर ने अपनी जान दे दी
IT इंजीनियर कंपनी की एक मीटिंग में थे. कुछ देर बाद उन्होंने सीने में दर्द होने की बात कही, और बाहर निकल गए. थोड़ी देर बाद उन्होंने अपनी जान दे दी.

इंडिया टुडे से जुड़े श्रीकृष्ण पांचाल की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 28 जुलाई की है. मृतक इंजीनियर की पहचान पीयूष अशोक कवड़े के तौर पर हुई है. पीयूष पुणे के हिंजेवाड़ी फेज वन स्थित एटलस कंपनी में काम करते थे, और नासिक के रहने वाले थे. इस कंपनी में वह पिछले एक साल से IT इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन पीयूष ऑफिस की एक मीटिंग में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द होने की शिकायत की, और कहा कि वह थोड़ा आराम करना चाहते हैं. यह कहकर वह मीटिंग से बाहर निकल आए. इसके कुछ देर बाद उन्होंने अपनी जान दे दी.
मामले की सूचना मिलते ही हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हिंजेवाड़ी पुलिस के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,
कंपनी ने क्या कहा?"शव के पास से एक हाथ से लिखा नोट बरामद हुआ है. यह किसी व्यक्ति विशेष को संबोधित नहीं है."
इंजीनियर के सुसाइड के बाद कंपनी की तरफ से एक बयान सामने आया. कंपनी ने कहा,
"हम अपने सहकर्मी की मृत्यु से दुखी हैं और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रियजनों के साथ हैं. एक समूह के रूप में, हम उनके परिवार और सहकर्मियों के प्रति अपनी पूरी सहायता प्रदान करते हैं. हमारे कर्मचारियों की भलाई और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम अधिकारियों के साथ मिलकर इस घटना की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं."
बालाजी पांढरे ने बताया कि पीयूष ने पुणे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. पांढरे के मुताबिक यह घटना सुबह 10 बजे की है. मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस का मानना है कि पीयूष मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. मामले में पुलिस वर्क प्रेशर और निजी परेशानियों को लेकर भी जांच कर रही है.
वीडियो: महाराष्ट्र: महिलाओं के लिए लाई गई योजना में 14 हजार मर्दों ने फॉर्म भर ले लिए पैसे