The Lallantop

बीजापुर में 15 नक्सली एनकाउंटर में मारे गए, ऑपरेशन संकल्प के तहत एक्शन

Operation Sankalp: 7 मई की सुबह इंटर स्टेट बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी जंगल में गोलीबारी शुरू हुई थी. अब तक 15 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं. अभियान अब भी जारी है.

post-main-image
6 मई को एक महिला नक्सली भी मारी गई थी. (सांकेतिक फोटो- AI Image)

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में 15 नक्सलियों (15 Naxals Killed In Bijapur) के मारे जाने की ख़बर है. CRPF और नक्सलियों के बीच बीजापुर जिले के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. जवाबी कार्रवाई के दौरान ये नक्सली मारे गए. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई ऑपरेशन संकल्प (Operation Sankalp) के तहत की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में एक सीनियर पुलिस के हवाले से बताया गया कि बुधवार 7 मई की सुबह इंटर स्टेट बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी जंगल में गोलीबारी शुरू हुई थी. अब तक 15 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं. अभियान अब भी जारी है.

यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली रेणुका का एनकाउंटर, भारी गोला-बारूद बरामद

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार 6 मई को इसी इलाके में मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी. DGP (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया, 

5 मई को भी कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के जंगल में मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद से इलाके से चार महिला नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. घटनास्थल से एक .303 राइफल भी बरामद की गई थी.

इससे पहले 24 अप्रैल को कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था. सुरक्षाबलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की थी.

बस्तर इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में यह सबसे बड़ा अभियान है. इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG), बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (STF), राज्य पुलिस की सभी यूनिट्स, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) और इसकी खास यूनिट कोबरा सहित अलग-अलग यूनिट्स के लगभग 24,000 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

यह ऑपरेशन 21 अप्रैल को शुरू किया गया था. तब माओवादियों के सबसे मज़बूत सैन्य संगठन बटालियन संख्या-1 के सीनियर वर्कर की मौजूदगी के इनपुट्स मिले थे. 

यह भी पढ़ेंः कौन था 1 करोड़ का इनामी नक्सली जिसके एनकाउंटर की खबर गृह मंत्रालय ने दी?

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वीडियो: भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला, पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम