The Lallantop

नितिन गडकरी को बहुत तेज लेट्रिन आई, कमोड पर बैठे और..., आगे का किस्सा बहुत 'दर्दनाक' है!

Nitin Gadkari Toilet Story: नितिन गडकरी ने कहा- 'मैं टॉयलेट में गया और कमोड पर बैठ गया. लेकिन वहां प्लास्टिक के कमोड पर ऑयल पेंट किया हुआ था. मैं उससे चिपक गया. इतनी तकलीफ हुई मुझे उठने में, मेरे बाल निचुड़ गए.'

Advertisement
post-main-image
नितिन गडकरी ने एयरपोर्ट पर उतरने के बाद के अपने अनुभव को लेकर बात की है. (फोटो- PTI)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने खुशमिजाज बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में बिंदास तरीके से बताया कि कैसे एक बार अचानक शौच आने से उन्हें मुसीबत हो गई थी. उन्होंने बताया कि कमोड पर बैठते ही उनकी टांगे चिपक गईं, जिससे उन्हें ‘बहुत दर्द’ हुआ.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी ने हाल ही में पॉडकास्टर करिश्मा मेहता को एक इंटरव्यू दिया. करिश्मा मेहता ने इस इंटरव्यू का एक हिस्सा इंस्टाग्राम पर रील के जरिए शेयर किया. उसमें गडकरी कहते हैं,

उस सुबह मेरा पेट खाली नहीं था. मैं ऐसे ही प्लेन में चढ़ गया. इसके बाद मैं सावंतवाड़ी एयरपोर्ट पर उतरा और कार में बैठ गया. लेकिन इसके बाद मैंने सोचा कि अब मुझे लैट्रिन जाना ही पड़ेगा. मैंने कहा कि जब हम पहुंचेंगे, तब जाऊंगा. मैं जल्दी में था और सावंतवाड़ी के आने का इंतजार कर रहा था. सावंतवाड़ी पहुंचने के बाद पुलिस वालों ने सलामी-सैल्यूट वगैरह दिया. लेकिन मेरा उस पर ध्यान ही नहीं था.

Advertisement

नागपुर के सांसद गडकरी ने आगे कहा,

मैं टॉयलेट में गया और कमोड पर बैठ गया. लेकिन वहां प्लास्टिक के कमोड पर ऑयल पेंट किया हुआ था. मैं उससे चिपक गया. इतनी तकलीफ हुई मुझे उठने में, मेरे बाल निचुड़ गए. मुझे उठने में बहुत परेशानी हुई. मैं किसी तरह उठा. अगर कोई अधिकारी आगे आता, तो मैं उसे मार देता. मेरी आंखों से पानी आ रहा था. मुझे बहुत दर्द हो रहा था.

ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी का बड़ा दावा, 'दुबई के प्रिंस मुझे एक्सपोर्ट करना चाहते थे'

Advertisement

नितिन गडकरी ने पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने टॉयलेट से बाहर आकर सेक्रेटरी को ये किस्सा सुनाया. उन्होंने आगे कहा,

मैंने उनसे पूछा- ‘लोग कितने बेवकूफ हैं, यहां का इंचार्ज कौन है? प्लास्टिक पर तेल का पेंट लगाया गया है…’ तभी वहां का डिप्टी इंजीनियर आया. मैंने कहा कि आप इंजीनियर कैसे बने? क्या आपके पास कोई नकली डिग्री है? उन्होंने कहा कि मैं आईआईटी से पास हूं. क्या आपको पता नहीं है... आपने प्लास्टिक पर पेंट लगाया है? तब उसने कहा- ‘मुझे बताया गया कि साहब (नितिन गडकरी) बहुत सख्त हैं, इसलिए उन्होंने मुझे सब कुछ पेंट करने के लिए कहा.’ उन्होंने सब कुछ रगड़ दिया. ये एक गलती थी. इस पर मैंने कहा- ‘जाओ और वहां बैठो.’

वैसे ये सिचुएशन हर इंसान को कभी न कभी फेस करनी ही पड़ती है. कॉमेंट करके बताएं कि क्या आपके साथ कभी ऐसा कोई वाकया पेश आया है.

वीडियो: नितिन गडकरी के सामने ही भिड़ गईं दो सीनियर महिला अफसर, वीडियो वायरल

Advertisement