New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार, 15 फरवरी की रात प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इससे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. रेलवे अधिकारियों ने भगदड़ की घटना का खंडन किया है. हालांकि इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ की घटना में 15 लोगों की मौत हुई है. लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की जान गई है. 10 लोग घटना में घायल भी हुए हैं. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने भी कई लोगों की मौत होने की बात कही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़, 15 लोगों की मौत
New Delhi railway station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. तभी स्टेशन पर भगदड़ मच गई, इस घटना में तीन बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हुई है.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12-16 तक जबरदस्त भीड़ हो गई थी. जिससे भगदड़ की घटना घटी. शुरुआत में फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि 14-15 लोग घायल हुए थे जिन्हें लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल और लेडी इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बातचीत में बताया कि एक घंटे तक वे भीड़ में दबे रहे. पीछे से भीड़ आई, लेकिन वे खुद को बचा न सके, और काफी देर तक दबे रहे.
रेलवे पीआरओ दिलीप कुमार ने आजतक को बताया कि भगदड़ नहीं मची है, लेकिन भारी भीड़ जमा है. प्रयागराज के लिए पहले से कई स्पेशल ट्रेन चल रही हैं. उन्होंने आगे बताया कि रविवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ गई. दिलीप कुमार ने ये भी बताया कि ट्रेनों की संख्या को घटाया नहीं गया है. उन्होंने साफ किया कि किसी के घायल होने और भगदड़ की सूचना नहीं मिली है.

ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेनें लेट चल रही हैं, इसलिए लोगों को लंबा इंतज़ार पड़ रहा है. दो ट्रेनें अलग से चलाने के बाद भी स्टेशनों पर भीड़ कम नहीं हो रही है. भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम भी स्टेशन पर तैनात है.
रेल मंत्री ने क्या बताया?इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी बयान दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,
नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ पर क्या बोले LG?“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.”
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक एक्स पोस्ट में कहा,
"नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है."
एलजी ने आगे कहा, "मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है. मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं."
आजतक के मुताबिक इस भगदड़ मामले को लेकर जांच के लिए रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. इसके लिए एक जांच कमिटी का गठन भी किया गया है.
वीडियो: महाकुंभ की भयानक भीड़ में मां से बिछड़ा बच्चा, सुरक्षाकर्मियों ने ये कर दिल जीता