The Lallantop

US-कनाडा के आसमान में हैरतअंगेज रौशनी से खलबली, वीडियो ने फिर वही बहस छेड़ दी!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कनाडा के वैंकूवर शहर में रिकॉर्ड किया गया. कुछ यूजर्स ने इस घटना को सिंगर कैटी पेरी की स्पेस यात्रा से जोड़ कर देखा, तो कुछ ने ग्रोक से इस वीडियो के बारे में पूछा.

Advertisement
post-main-image
आसमान में दिखी रहस्यमयी रौशनी. (तस्वीर : सोशल मीडिया)

कनाडा के वैंकूवर शहर में आसमान में दिखी एक रहस्यमयी रौशनी ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. इससे घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रात के समय एक चमकदार बहुरंगी रौशनी आसमान में चक्कर काटते नजर आती है. अब इसे लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ इसे 'अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेनन' (UAP) या UFO बता रहे तो कुछ का दावा है कि ये केवल एक ड्रोन है.

Advertisement

इस वीडियो को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘dom_lucer’ नाम की एक यूजर ने शेयर किया. डॉम ने कैप्शन दिया,

“इस अजीब रौशनी को अमेरिका और कनाडा में रिकॉर्ड किया था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में रंग-बिरंगे UAPs और इसी तरह की घटनाओं को देखा है.”

Advertisement

देखिए वीडियो

वीडियो में रौशनी बिखेरती एक ‘रहस्यमय’ वस्तु को आकाश में घूमते हुए देखा जा सकता है. इससे लगातार कई तेज रौशनियां भी निकल रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं भी सुनी जा सकती हैं. कई लोगों ने कहा कि ये चीज आसमान में इस तरह घूम रही थी मानो कोई डांस कर रही हो.

Advertisement

‘Unidentified Aerial Phenomenon’ या UFO का मतलब आसमान में दिखीं ऐसी चीजें या घटनाएं हैं जिनकी वैज्ञानिक रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिल नाम के एक यूजर ने लिखा,

“मुझे इस बात से दिक्कत है कि अगर ये एलियन स्पेसशिप हैं, तो उन पर लाइट्स क्यों होंगी? अगर वे गुप्त रूप से आना चाहते हैं, तो रौशनी की क्या जरूरत है? क्या उन्हें बिना रौशनी के देखने की क्षमता नहीं होगी?”

CMS
यूजर की प्रतिक्रिया

एन्ड्रयू नाम के एक अन्य यूजर ने UFO थ्योरी को नकारने वालों पर तंज किया,

“मुझे इस सब पर तब तक विश्वास नहीं होता जब तक कि मैंने खुद इसे रिकॉर्ड नहीं किया.”

cms
यूजर की प्रतिक्रिया

एन्ड्रयू नाम के ही एक और यूजर ने लिखा,

"इस समय इन वीडियो को शेयर करने वाले लोगों पर यह साबित करने का दवाब है कि यह AI नहीं है, हालांकि मुझे यह सब AI जैसा ही लगता है."

cms
यूजर की प्रतिक्रिया

वहीं कुछ यूजर्स ने इस घटना को सिंगर कैटी पेरी की स्पेस यात्रा से जोड़ कर देखा, तो कुछ ने ग्रोक से इस वीडियो के बारे में पूछा. आपका क्या सोचना है, हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, गौतम गंभीर के करीबी को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

Advertisement