मुंबई (Mumbai) में एक शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिसने खुद को ‘काला जादू एक्सपर्ट’ बताकर एक महिला से करीब 10 लाख रुपये के गहने ठग लिए. आरोपी ने दावा किया था कि महिला के घर पर किसी ने ‘काला जादू’ कर दिया है और वह उसे दूर कर देगा. घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घर में खुशियां आएंगी कहकर महिला से डिब्बे में गहने रखवाए, पूजा की; अब 2 महीने बाद डिब्बे में क्या मिला?
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दावा किया था कि महिला के घर पर किसी ने ‘काला जादू’ कर दिया है और वह उसे दूर कर देगा. इसी बहाने, उसने 10 लाख रुपये की ज्वेलरी डिब्बे में रखवाकर पूजा की थी.


इस घटना की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. यह घटना विले पार्ले इलाके की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रामचंद्र सुतार के रूप में हुई है. उसने महिला को यह कहकर डराया कि किसी ने उसके परिवार पर ‘काला जादू’ कर दिया है और उसे हटाने के लिए विशेष पूजा करनी होगी. इसी बहाने वह अक्टूबर में महिला के घर गया और पूजा-पाठ के नाम पर बड़ी रकम ली.
अगली बार वह फिर आया. पुलिस ने बताया कि इस बार आरोपी ने महिला से उसके सभी सोने के गहने एक स्टील के डिब्बे में रखने को कहा. उसने दावा किया कि इससे परिवार की किस्मत अच्छी होगी और जब तक वह न बताए, तब तक डिब्बा नहीं खोलना है.
कुछ वक्त बाद, परिवार में एक शादी पड़ी. तब महिला ने गहनों की जरूरत के चलते डिब्बा खोला, तो वह खाली मिला. यह देखकर महिला हैरान रह गई. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विले पार्ले पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: ‘काला जादू’ से काबू करना चाहता था सीनियर, महिला ने रिकॉर्डिंग कर किया पर्दाफाश
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘काला जादू’ अनुष्ठान के दौरान तीन लोगों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. यह घटना 10 दिसंबर को घटित हुई. NDTV ने पुलिस के हवाले से लिखा कि ये तीनों, एक तांत्रिक के कहने पर कथित ‘तांत्रिक प्रक्रिया’ में शामिल हुए थे, जिसने उन्हें तंत्र-मंत्र के जरिए पैसों को बढ़ाने का झांसा दिया था.
तांत्रिक तीनों पुरुषों को एक-एक करके अलग कमरे में ले गया, लेकिन जब दरवाजा खोला गया तो वे सब मृत मिले. कोरबा जिले के SP सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि शुरुआती जांच में गला घोंटने की आशंका जताई जा रही है. मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
(नोट: विज्ञान और कानून दोनों ही काला जादू जैसी गतिविधियों को मान्यता नहीं देते. किसी भी बीमारी या पारिवारिक समस्या का समाधान तंत्र-मंत्र में नहीं, बल्कि सही जानकारी, डॉक्टरों, विशेषज्ञों और कानूनी मदद में है. अंधविश्वास फैलाने वालों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. जागरूक बनें.)
वीडियो: तारीख: 'काला जादू' बता कर दुबई इस्लामिक बैंक को 2 हजार करोड़ का चूना लगा दिया












.webp)
.webp)



.webp)

