‘काला जादू’ से काबू करना चाहता था सीनियर, महिला ने रिकॉर्डिंग कर किया पर्दाफाश
महिला महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट में काम करती है. महिला को हाल ही में अपनी पानी की बोतल का स्वाद अजीब लगा. शुरू में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. लेकिन जब यह बार-बार होने लगा तो महिला को शक हुआ.

महाराष्ट्र में महिला कर्मचारी ने अपने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि उसके सीनियर ने काला जादू करके उसे अपने वश में करने की कोशिश की. दावा किया कि सीनियर ने पानी में राख मिलाकर ऐसा करने की कोशिश की. महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी है.
इंडिया टुडे से जुड़े ओंकार वाबले के इनपुट के मुताबिक, महिला महाराष्ट्र के एक्साइज डिपार्टमेंट में काम करती है. महिला को हाल ही में अपनी पानी की बोतल का स्वाद अजीब लगा. शुरू में उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. लेकिन जब यह बार-बार होने लगा तो महिला को शक हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस में न होने के दौरान चीजों की रिकॉर्डिंग की. इससे पता चला कि वेयरहाउस इंचार्ज प्रशांत अंबिके उसकी कुर्सी, डेस्क, स्कार्फ और पानी की बोतल में राख छिड़क रहा थे.
टना के बाद महिला ने वलचंदनगर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र ब्लैक मैजिक एक्ट 2013 के तहत FIR दर्ज कराई. महिला कर्मचारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 जुलाई को शाम 4 बजे जब वह अपनी बोतल से पानी पीने लगी तो उन्हें पानी का स्वाद कुछ अजीब लगा. तब उन्होंने सोचा कि बोतल का ढक्कन शायद सही से बंद नहीं हुआ होगा. लेकिन ऐसा बार-बार होने लगा. इसी बीच महिला ने अपनी डेस्क और कुर्सी पर राख जैसी सफेद पाउडर के निशान भी देखे.
महिला ने 4 अगस्त को फिर से पानी का स्वाद अजीब पाया. तब उन्हें यकीन हुआ कि कोई उनके पानी से छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद उन्होंने एक्साइज इंस्पेक्टर और यूनिट के जनरल मैनेजर से इस बारे में शिकायत की. 5 अगस्त को महिला ने फोन का कैमरा ऑन करके उसे ऑफिस में ही छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट बीवी की हत्या, शव के टुकड़े किये, सिर-हाथ और पैर नदी में फेंका, धड़ घर में रख लिया
रिकॉर्डिंग में देखा कि अंबिके महिला के सामान पर राख छिड़क रहा था. उनकी पानी की बोतल में राख मिला रहा था. जब यह वीडियो फैक्ट्री के लोगों को दिखाया गया तो अंबिके ने स्वीकार किया कि वह मानता था कि राख छिड़कने या पानी में मिलाने से किसी को मानसिक रूप से काबू किया जा सकता है और उसे करीब लाया जा सकता है.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में ब्लैक मैजिक और अंधविश्वास कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.
वीडियो: तारीख: 'काला जादू' बता कर दुबई इस्लामिक बैंक को 2 हजार करोड़ का चूना लगा दिया