नर्मदा एक्सप्रेस से बीच सफर में गायब हुई अर्चना तिवारी 12 दिनों बाद मिल गई हैं. पुलिस ने उन्हें यूपी के लखीमपुर खीरी से नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया है. उन्हें वापस भोपाल लाया जा रहा है. पुलिस भोपाल लाकर अर्चना से पूछताछ करेगी कि आखिर वह कैसे गायब हुई थीं?
ट्रेन से गायब अर्चना तिवारी यूपी में मिली, नेपाल बॉर्डर के पास से पुलिस ने किया बरामद
पुलिस की तफ्तीश के दौरान पता चला था कि अर्चना का टिकट ग्वालियर जिले के एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बुक किया था. इस पर सवाल उठे थे कि आखिर एक पुलिसकर्मी ने उनके लिए टिकट क्यों बुक किया? और अर्चना के लापता होने में उसकी क्या भूमिका हो सकती है? अब अर्चना के मिल जाने के बाद इन सवालों से पर्दा उठ सकता है.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में वकालत कर रहीं अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी जा रही थीं. रक्षाबंधन के लिए 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात को वह लापता हो गई थीं. उन्हें कटनी रेलवे स्टेशन आना था. लेकिन उनका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ था. इसके बाद GRP ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. लेकिन काफी जांच-पड़ताल के बावजूद उनका पता नहीं लग पा रहा था.
19 अगस्त को एक कॉल ने उन्हें ढूंढने में मदद की. दरअसल मंगलवार की सुबह अर्चना ने अपनी मां को फोन किया और उनसे बात की. अर्चना ने मां को बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं. लेकिन फोन पर उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कहां से बात कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंः 14 दिन से लापता अर्चना तिवारी ने परिवार को फोन किया, पुलिस कॉन्स्टेबल वाला एंगल क्या है?
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और उन तक पहुंची. 20 अगस्त को अर्चना को लखीमपुरी खीरी में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास से ढूंढ निकाला. पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी (रेलवे) राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया,
“राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवानों ने 12 दिनों की कड़ी तलाशी के बाद आखिरकार भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लखीमपुर-खीरी शहर में अर्चना तिवारी का पता लगा लिया. पुलिस अर्चना को वापस भोपाल ला रही है. उनके बयान दर्ज करने के बाद पूरे घटनाक्रम का विवरण सामने आएगा.”
गौरतलब है कि पुलिस की तफ्तीश के दौरान पता चला था कि अर्चना का टिकट ग्वालियर जिले के एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बुक किया था. इस पर सवाल उठे थे कि आखिर एक पुलिसकर्मी ने उनके लिए टिकट क्यों बुक किया? और अर्चना के लापता होने में उसकी क्या भूमिका हो सकती है? अब अर्चना के मिल जाने के बाद इन सवालों से पर्दा उठ सकता है.
वीडियो: ट्रेन में एक्सट्रा लगेज ले जाने पर अब देना होगा चार्ज, Airport की तर्ज़ पर लगेगा जुर्माना