14 दिन से लापता अर्चना तिवारी ने परिवार को फोन किया, पुलिस कॉन्स्टेबल वाला एंगल क्या है?
Archana Tiwari Missing: अर्चना तिवारी के गायब होने के बाद से उनका परिवार गहरी चिंता में था. उन्हें कटनी रेलवे स्टेशन आना था, लेकिन उनका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ. अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है.

मध्यप्रदेश में सिविल जज की तैयारी कर रहीं अर्चना तिवारी के गायब होने के मामले में नया मोड़ आया है. ट्रेन से लापता होने के कई दिनों बाद आखिरकार उनकी अपने परिवार से बात हो गई है. अर्चना की मां ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी ने फोन कॉल कर उनसे बातचीत की. उन्होंने यह भी बताया कि अर्चना सकुशल हैं. हालांकि, अभी साफ नहीं हो सका है कि अर्चना ने कहां से फोन किया और फिलहाल वे किस जगह पर हैं.
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर पीठ में वकालत कर रहीं अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी जा रही थीं. पुलिस ने जानकारी दी कि 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात को अर्चना लापता हो गई थीं. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लगा था.
इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, अब अर्चना ने फोन पर अपने घर बात की है. वहीं, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को मिले सबूतों के आधार पर खुलासा हुआ है कि अर्चना का टिकट ग्वालियर जिले के एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने बुक किया था.
इस जानकारी के बाद GRP ने भंवरपुरा थाने में तैनात संबंधित कॉन्स्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है. टिकट बुकिंग के इस एंगल ने जांच एजेंसियों के सामने नए सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक पुलिसकर्मी ने उनके लिए टिकट क्यों बुक किया और अर्चना के लापता होने में उसकी क्या भूमिका हो सकती है.
अर्चना के गायब होने के बाद से उनका परिवार काफी चिंता में था. उन्हें कटनी रेलवे स्टेशन आना था, लेकिन उनका बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ. उनकी आखिरी कॉल लोकेशन भोपाल थी. तब उन्होंने अपनी चाची से फोन पर बात की थी. इसके बाद उनका फोन नर्मदापुरम जिले में नर्मदा ब्रिज के पास लोकेट हुआ.
GRP ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है और लगातार CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगाल रही है. अर्चना की मां ने बताया कि उन्हें मंगलवार, 19 अगस्त को एक फोन आया था. लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि वे इतने दिनों से कहां थीं और उनके गायब होने का क्या कारण था.
वीडियो: यौन उत्पीड़न की आरोपी महिला पर Karnataka High Court ने क्या फैसला सुनाया?