The Lallantop

मध्यप्रदेश में नशे में धुत ASI ने लोगों पर चढ़ाई बोलेरो, सरकारी टीचर की मौत, कई घायल

पुलिस को ASI की गाड़ी से शराब की एक बोतल और एक खाली गिलास मिला.

Advertisement
post-main-image
ASI मनोज यादव पर नशे में गाड़ी चलाते हुए कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने का आरोप है. (फोटो- आजतक)

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के पद पर तैनात मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने नशे में गाड़ी चलाते हुए कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. हादसे में एक सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई है. जबकि टीचर की पत्नी और उनके 10 और 6 साल के दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना नीमच-जावद रोड पर भरभड़िया गांव के पास शुक्रवार, 7 नवंबर की रात हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ASI मनोज यादव इतने नशे में थे कि मुश्किल से खड़े हो पा रहे थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने NDTV को बताया,

वो शराब की गंध से लड़खड़ाते हुए गाड़ी से बाहर निकले. जबकि लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे.

Advertisement

बाद में पुलिस ने ASI की गाड़ी से शराब की एक बोतल और एक खाली गिलास बरामद किया.

ज्ञानोदय ITI कॉलेज में टीचर दशरथ (42) अपने परिवार के साथ सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. उनकी पत्नी ललिता बाई (35), बेटा हर्षित (10) और बेटी जया (6) गंभीर रूप से घायल हो गए. अठाना का रहने वाला भोपाल (44) नाम का एक अन्य राहगीर भी घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने टीचर दशरथ को मृत घोषित कर दिया. उनकी पत्नी और बच्चों को गंभीर हालत में बाद में उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी का ये सरकारी अधिकारी रिटायरमेंट से एक दिन पहले सस्पेंड, कांड ही ऐसा किया था

घटना के बाद आसपास के लोग गुस्से में दुर्घटनास्थल पर जमा हो गए और सड़क जाम कर दिया. वो ASI की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ.

बाद में नीमच एसपी ने ASI मनोज यादव को सस्पेंड कर विभागीय जाच के आदेश दिए हैं. उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मनोज के खिलाफ ‘लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने’ के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.

वीडियो: शराबबंदी वाले बिहार में मंत्री नीरज कुमार और डीएम के सामने नशे में पहुंचा अफसर, जानिए आगे क्या हुआ?

Advertisement