The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Unnao Chief Veterinary Officer Suspended Before Retirement Hospital rejuvenation Scam

यूपी का ये सरकारी अधिकारी रिटायरमेंट से एक दिन पहले सस्पेंड, कांड ही ऐसा किया था

Unnao Chief Veterinary Officer Suspended: महावीर प्रसाद का रिटायरमेंट शुक्रवार, 31 अक्टूबर को होना था. लेकिन जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने उन्हें 30 अक्टूबर को सस्पेंड कर दिया.

Advertisement
Unnao Chief Veterinary Officer Suspended
उन्नाव के मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी महावीर प्रसाद सस्पेंड. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
31 अक्तूबर 2025 (Published: 08:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सीनियर अधिकारी को रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले सस्पेंड कर दिया गया. महावीर प्रसाद जिले में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी (CVO) के रूप में कार्यरत थे. 31 अक्टूबर यानी आज उनका रिटायरमेंट था. लेकिन एक दिन पहले ही अपने विभाग में पैसों की गड़बड़ी के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया.

आजतक से जुड़े सुरज सिंह की खबर के मुताबिक ये पैसा पशु चिकित्सालयों और पशु सेवा केंद्रों के कायाकल्प के लिए जारी किया गया था. आरोप है कि महावीर प्रसाद ने सामान खरीदने में ज्यादा पैसों का लेन-देन दिखाकर घपला किया.

मामला बीते साल सामने आया. उन्नाव के पशु पालन विभाग ने 13.80 लाख रुपये आवंटित किए थे. मकसद, जिले के 12 पशु चिकित्सालयों और दो पशु केंद्रो की मरम्मत, रंगाई पुताई का सामान खरीदना. लेकिन कथित तौर पर इसके लिए 10 गुना से ज्यादा के बिल के भुगतान की रसीद दिखाई गई. इसकी शिकायत पशु पालन विभाग के सचिव देवेंद्र पांडेय से की गई थी.

ये भी पढ़ें- 'सीएम योगी और उनकी सरकार की अर्थी निकालो' कहने वाले डॉक्टर भास्कर प्रसाद सस्पेंड

इसके बाद उन्नाव जिलाधिकारी (DM) गौरांग राठी को लेटर भेजकर मामले में जांच का आदेश दिया गया. 18 जुलाई को DM ने जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की. जांच के बाद टीम ने रिपोर्ट प्रशासन को भेजी गई, जिसमें भारी अनियमित्ताओं की पुष्टि हुई.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, जांच में ये भी पता चला कि कई जगहों पर न तो फर्श की मरम्मत हुई थी और न ही खिड़कियों के शीशे बदले गए थे. ज्यादातर भवनों रंगों से पुताई भी नहीं हुई थी. जबकि भुगतान पूरा कर दिया गया था. रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि कायाकल्प की आड़ में 'बजट का गलत इस्तेमाल कर सरकारी धन की हेराफेरी' की गई थी.

वीडियो: राजस्थान के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड किया गया, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी मारपीट

Advertisement

Advertisement

()