The Lallantop

साधु के भेष में वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर आमिर ने माफी मांगी, कहा- अब ऐसे वीडियो नहीं बनाऊंगा

Youtuber Amir को 26 जुलाई को मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत मिल गई. इसके बाद आमिर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया.

Advertisement
post-main-image
यूट्यूबर आमिर को जमानत मिल गई है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 25 साल के एक यूट्यूबर को आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसके बाद यूट्यूबर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी (Youtuber Amir Apology) है और कहा है कि आगे से वो इस तरह के वीडियो नहीं बनाएगा.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि एक स्थानीय निवासी ने मोहम्मद आमिर नाम के यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसके यूट्यूब चैनल पर 58.3 लाख सब्सक्राइबर हैं. 26 जुलाई को मजिस्ट्रेट कोर्ट से आरोपी को जमानत मिल गई. इसके बाद यूट्यूबर आमिर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उसने कहा, 

मेरे वीडियो पूरी तरह मनोरंजन के लिए हैं और मैं किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. अगर मेरे वीडियो से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. अब से मैं ऐसा कोई कॉन्टेंट अपलोड नहीं करूंगा और सिर्फ मनोरंजन वाले वीडियो ही पोस्ट करूंगा.

Advertisement

शिकायत में कहा गया था कि यूट्यूबर ने पुजारी की वेशभूषा में ऐसा वीडियो बनाया था, जो अपमानजनक और दुर्भावना से भरा था. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. एसपी (सिटी) कुमार रणविजय सिंह ने बताया

आगे की जांच में पता चला कि आमिर ने अभद्र भाषा और अश्लील भाषा वाले वीडियो अपलोड किए थे. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी जॉइन की, डॉक्टरों से झगड़े के बाद छोड़ी थी BJP

Advertisement

आमिर की टीम को भी खोज रही है पुलिस

पुलिस ने बताया है कि जिन वीडियो को लेकर आपत्ति जताई गई है, उसकी स्क्रिप्टिंग और फिल्मांकन में शामिल लोगों की भी तलाश की जा रही है. एसपी (सिटी) कुमार रणविजय का कहना है,

हमारी सोशल मीडिया यूनिट इस तरह के कॉन्टेंट पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है. ऐसे वीडियो अपलोड करने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

आमिर और उसकी टीम के खिलाफ पाकबड़ा थाने में FIR दर्ज की गई है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197-1 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाना), धारा 353-2 (सार्वजनिक उत्पात), धारा 352 (शांति भंग) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

वीडियो: मुरादाबाद में यूट्यूबर आमिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, क्या पता चला?

Advertisement