The Lallantop

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन, 17 लाख के 4 इनामी नक्सली ढेर, दो महिला भी शामिल

Chhattisgarh Naxal Encounter: चारों नक्सलियों पर सरकार ने 17 लाख का इनाम रखा था. सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है.

Advertisement
post-main-image
साल की शुरुआत से अब तक कुल 225 नक्सली मारे जा चुके हैं (सांकेतिक फोटो: आजतक)
author-image
जितेंद्र बहादुर सिंह

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) में सुरक्षाबलों ने चार इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. चारों नक्सलियों पर सरकार ने 17 लाख का इनाम रखा था. मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बासागुड़ा और गंगलूर थाना के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शनिवार, 26 जुलाई की शाम से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. रविवार दोपहर को सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में सफलता हासिल हुई. 

बीजापुर के SP जितेन्द्र यादव ने बताया कि जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की सूचना के आधार पर DRG बीजापुर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. 

Advertisement
माओवादियों की हुई पहचान 

मुठभेड़ में दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के चार माओवादी मारे गए, जिनमें तीन ACM (एरिया कमेटी मेंबर) स्तर के और एक पार्टी सदस्य कमांडर शामिल है.

- हुंगा, ACM, प्लाटून नम्बर 10, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो — सरकार द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित.

- लक्खे, ACM, प्लाटून नम्बर 30, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो — सरकार द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित. 

Advertisement

- भीमे, ACM, दक्षिण सब जोनल ब्यूरो — सरकार द्वारा 5 लाख का इनाम घोषित. 

- निहाल उर्फ राहुल, पार्टी सदस्य (संतोष, ब्यूरो कम्युनिकेशन टीम हेड का गार्ड) — सरकार द्वारा 2 लाख का इनाम घोषित.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली है. जिनमें एक SLR, एक INSAS, एक 303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, BGL लांचर और सिंगल शॉट हथियार शामिल है.

ये भी पढ़ें: एक ही एनकाउंटर में 27 नक्सली ढेर, मारा गया सबसे बड़ा नक्सली बसवराजू

रिपोर्ट के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 225 नक्सली मारे जा चुके हैं. जिनमें से 208 बस्तर डिवीजन के सात जिलों बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा से हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कई मौकों पर यह स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसलिए बस्तर क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जा रहे हैं.

वीडियो: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, Chhattisgarh में मारा गया Maoist का टॉप लीडर Basavaraju

Advertisement