The Lallantop

'इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर दुकान में बंद कर किया रेप', अलीगढ़ में लड़की की शिकायत पर आरोपी अरेस्ट

Aligarh Rape Case: शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि अरमान ने दुकान में जबरन उसे बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया. आरोप है कि युवती के विरोध करने और चिल्लाने पर आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी.

Advertisement
post-main-image
आरोपी युवक अरमान को गिफ्तार कर लिया गया है. (फोटो- आजतक)
author-image
शिवम सारस्वत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवक को एक युवती से रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. और जब शुक्रवार, 25 जुलाई को युवती पास के एक बाजार में गई, तो आरोपी उसे बहला-फुसलाकर पास की एक दुकान में ले गया.

Advertisement

घटना अलीगढ़ के इगलास कस्बे की है. आरोपी युवक अरमान को गिफ्तार कर लिया गया है. आजतक की खबर के मुताबिक, एक स्थानीय युवक को सूचना मिली कि दुकान के अंदर मुस्लिम युवक और हिंदू युवती हैं. ऐसे में उसने मोबाइल में वीडियो बनाते हुए दुकान का शटर खोला. तब दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले.

बाद में युवती ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि अरमान ने दुकान में जबरन उसे बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया. आरोप है कि युवती के विरोध करने और चिल्लाने पर आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. मामले पर सर्कल ऑफिसर (CO) महेश कुमार ने कहा,

Advertisement

शुक्रवार, 25 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संज्ञान में आया. जिसमें एक लड़का और एक लड़की आपत्तिजनक स्थिति में मिले. शिकायत के आधार पर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत में युवती के जन्म का साल 2007 बताया गया है. ऐसे में पुलिस युवती का मेडिकल टेस्ट करा रही है. पुलिस का कहना है कि अगर युवती नाबालिग पाई जाती है, तो आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, प्रेग्नेंट हुई तो जिंदा दफनाने जा रहे थे आरोपी

Advertisement

वीडियो: जेल की छत काटी, कपड़ों से बनाई रस्सी... रेप-मर्डर केस का अपराधी इस तरह जेल से भागा

Advertisement